Operation Sindoor : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज में 724 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 60 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कासगंज के पौराणिक और आध्यात्मिक स्वरूप को संरक्षित रखते हुए आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
अत्याधुनिक पुलिस लाइंस का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 25.63 हेक्टेयर में बनी अत्याधुनिक पुलिस लाइंस का भी उद्घाटन किया। 191 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस परिसर में 1,000 पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं, ऑडिटोरियम और अन्य अत्याधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने इसे पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में एक “मील का पत्थर” बताया।
“पहले पुलिसकर्मी टूटी-फूटी बैरकों में रहने को मजबूर थे, अब हाई-राइज इमारतों में उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।” — सीएम योगी
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पिछली सरकारों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले विकास कभी उनकी प्राथमिकता नहीं रही। उस दौर में कानून व्यवस्था बदहाल थी, और हर तीसरे दिन दंगे होते थे। कासगंज को 2008 में जिला बनाया गया था, लेकिन 2017 तक न पुलिस लाइंस बनी, न विकास कार्य हुए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब माफिया राज खत्म हो चुका है। अब कोई माफिया गरीब की ज़मीन पर कब्जा नहीं कर सकता, और बेटी या व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों को “यमराज का इंतज़ार करना पड़ता है।”
यह भी पढ़ें : Pakistani spy ISI के लिए जासूसी कर रहा था रामपुर का शहजाद…
पीएम मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र
सीएम योगी ने देश की सुरक्षा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सेना के आधुनिकीकरण को सराहा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने इसी संदर्भ में प्रदेश में पुलिस के आधुनिकीकरण की आवश्यकता को भी महत्वपूर्ण बताया।
सीएम योगी ने कासगंज की धार्मिक महत्ता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सोरों क्षेत्र भगवान विष्णु के वराह अवतार और महर्षि कपिल की तपोभूमि है। डबल इंजन सरकार यहां अयोध्या, मथुरा और वृंदावन की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है।
“सोरों जल्द ही आस्था को आर्थिक विकास से जोड़ने का मॉडल बनेगा।” — सीएम योगी
समग्र विकास के लिए नई पहल
मुख्यमंत्री ने कासगंज में मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय की आधारशिला भी रखी, जो प्री-प्राइमरी से 12वीं तक की शिक्षा प्रदान करेगा। यह मॉडल स्कूल भविष्य में तहसील, ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर पर भी स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, नगरीय विकास और पर्यटन में 724 करोड़ की परियोजनाओं से कासगंज के समग्र विकास को गति मिलेगी।