प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.. जब पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए हॉस्पिटल लेकर जा रही थी.. उस वक्त पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक-अशरफ से सवाल कर रहे थे… तभी अचानक से तीन युवकों ने अतीक के सिर पर गोली मार दी। वहीं अशरफ ने जेल से निकलते वक्त एक चिट्ठी लिखी थी। अशरफ ने सुप्रीम कोर्ट के लिए ये चिट्ठी लिखी थी। अब चारों और यही चर्चा चल रही है कि उस चिट्ठी में आखिर क्या है..
वकील ने बताया सच
वकील ने खुलासा किया है कि ये पत्र अशरफ ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को लिखा था। पत्र में अतीक का भी जिक्र किया गया था। अशरफ को नैनी जेल के अंदर एक अधिकारी ने बताया था कि उसकी जान का खतरा है कई सफेदपोशों का नाम है। अतीक के वकील विजय मिश्रा ने भी बोला 27 मार्च को एक अधिकारी ने मार देने की बात बताई थी। हालांकि वकील ने उस अधिकारी का नाम नहीं बताया। अशरफ ने वकील विजय मिश्रा को भी नाम नही बताया था। 2 दिन बाद अशरफ द्वारा लिखा गया ये खत कोरियर के जरिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जायेगा। पत्र में उत्तर प्रदेश योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश का भी जिक्र किया था
मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार