लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के औरैया का एक घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सदर तहसील के एसडीएम कथित तौर पर रिश्वत का लिफाफा जेब में रखते हुए नजर आए हैं। जानकारी होने पर डीएम ने वीडियो को देखा और तत्काल एसडीएम को पद से हटा दिया है। साथ ही मामले की जांच एडीएम को सौंपी हैं।
औरैया जिले की सदर तहसील में तैनात एसडीएम राकेश कुमार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में मंडी सचिव एक लिफाफे को एसडीएम की टेबल में मौजूद रैक में रखते हैं, जिसे कुछ देर बाद रैक से निकाल कर एसडीएम अपनी जेब में रखकर चले जाते हैं। वीडियो में मंडी सचिव लिफाफा रखने के बाद साहब के आगे हाथ जोड़कर बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है।
एसडीएम जब घूस वाला लिफाफा ले रहे थे, तभी उनके सरकारी दफ्तर में लगे सीसीटीवी में वह कैद हो गया। इस वीडियो को उन्हीं के किसी स्टाफ ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में एडीएम औरैया को उपरोक्त मामले की जांच सौंपी है। इसी के साथ राकेश कुमार को औरैया एसडीएम को पद से हटाते हुए जिला मुख्यालय ककोर भेजा गया हैं।
इस वीडियो को लेकर पूरे जिले में चर्चा तेज हो गई है। साथ ही सरकारी अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. जानकारी देते हुए एडीएम औरैया अविनाश मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने मुझे मामले की जांच सौंपी हैं। मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।