Agra: All India Tennis Tournament के अंडर 14 के प्रतिभागियों में उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के अवि अग्रवाल ने नाम रोशन कर टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। आपको बता दें अवि 6 साल की उम्र से ही टेनिस का शौक रखता था, अवि की माता डॉ कविता व पिता डॉ वैभव दोनों आगरा के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं, अवि के नाना डॉ आर के जग्गी आगरा के सुप्रसिद्ध फिजिशियन हैं व नानी डॉ नीता जग्गी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
आपको बता दें कि अवि ने 14 से कम उम्र में जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है और स्पेन में प्रशिक्षण लेकर देश के लिए खेलने का सपना है। वहीं, अवि के माता पिता ने बताया कि बेटे की जो इच्छा है उसे पूरा करने में हमारी पूरी कोशिश रहेगी और हमारा बेटा देश के लिए खेले इससे बड़ा सपना क्या हो सकता है। उन्होंने अपने बेटे के सपने को साकार करने में पूरा प्रयास करने की बात कही।
वहीं नाना डॉ आरके जग्गी ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री ने भी स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए काफी कुछ किया है और सबसे बड़ा पल वह होगा जिसमें अवि देश के लिए खेलेगा। उन्होंने बेटे को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दीं।