अयोध्या: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) अपनी कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ आज यानी की मंगलवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गए है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीएम सहित सभी मंत्रियों का जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का हुआ स्वागत
अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर ने सीएम (Pushkar Singh Dhami) को बुके देकर उनका स्वागत किया और इसी के बाद अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव और भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के सीएम का स्वागत किया. स्वागत होने के बाद सीएम और उनके अन्य सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या धाम के लिए निकल गए.
अयोध्या पहुंचने पर सीएम ने कहा-
अयोध्या पहुंचने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि रामलला अपने स्थान पर फिर से 500 सालों के बाद विराज गए हैं. आज हम यहा रामलला के दर्शन के लिए आए हुए हैं. प्रभु सभी पर कृपा बनाए रखें. हम यही कामना करते हैं कि प्रदेश और देश का विकास होता रहें.
https://twitter.com/AHindinews/status/1759828044590600243?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759828044590600243%7Ctwgr%5E082524b06153707484cd4e30c2eadd16c8b0626c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flucknow%2Futtarakhand-cm-pushkar-singh-dhami-offered-prayer-to-ramlala-in-ayodhya-2024-02-20
गोवा के सीएम पहुंचे थे अयोध्या
22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही लगातार रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे है. अगर बात करें नेताओं की तो अलग-अलग राज्यों के सीएम अपने कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए शिरकत कर रहे है.
यह भी पढ़े:Uttar Pradesh: पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी
आज उत्तराखण्ड के सीएम आपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच चुके है और इसके पहले गोवा के सीएम प्रमोद सावंत अपने 51 सदस्यों के साथ रामलला के चरणों में माथा टेकने पहुंचे थे.










