गाना चला – ‘केकरा बाप के डर बा’, बाराती बोले – हमरा डर बा!’ फिर शुरू हो गई DJ वाली WWE!

'आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा' गाना बजते ही बारात में मचा बवाल। गाजीपुर और आजमगढ़ के बाराती भिड़े, पुलिस आई तो उस पर भी पथराव। शादी में डीजे के साथ पहुंचा दंगल!

Azamgarh

Azamgarh song fight: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बारात क्या गई, जैसे कोई WWE का लाइव शो हो गया! ‘आजमगढ़ में घर बा केकरा बाप के डर बा’ गाना बजा और बाराती आपस में भिड़ गए, जैसे गाने ने सीधा दिल पर वार कर दिया हो। गाजीपुर और आजमगढ़ के बारातियों में जमकर मारपीट हुई, लात-घूंसे तो चले ही, ऊपर से पुलिस आई तो उन पर भी “ग्रामीण स्पेशल” – ईंट-पत्थर से स्वागत किया गया। पुलिस को संभालते-संभालते खुद घायल होना पड़ा, एक महिला सिपाही तो सिर फटवा बैठीं। 12 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकी सीसीटीवी में अपना फेस देखकर पहचान छुपा रहे हैं। इस शादी में बैंड-बाजा-बारात के साथ ‘बवाल-बोल-बम’ भी फ्री में मिला।

Azamgarh जिले में शादी की एक बारात गानों के शौकीनों के लिए सबक बन गई है – कि अगली बार DJ पर गाना सोच-समझ कर बजवाना! दरअसल, 18 अप्रैल को तरवा थाना क्षेत्र के ठाटा गांव से बारात बलिया जिले के बेल्थरा गई थी। बारात में दोनों जिलों – आजमगढ़ और गाजीपुर के लोग शामिल थे, क्योंकि दूल्हा गाजीपुर के शादियाबाद में बहन के घर पला-बढ़ा था।

बारात में जैसे ही डीजे वाले ने ‘Azamgarh में घर बा केकरा बाप के डर बा’ बजाया, वैसे ही माहौल बदल गया। किसी ने दिल से ले लिया, किसी ने जिले की इज्जत का सवाल बना लिया। और फिर DJ पर नाचने वाले हाथ सीधे लात-घूंसे में बदल गए। गाना खत्म होते-होते गाजीपुर और आजमगढ़ के बारातियों में WWE का लाइव मैच शुरू हो गया। भीड़ ऐसी भागी कि भगदड़ में एक गाड़ी से 4 लोग दब गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

वक्फ कानून और पॉकेट वीटो पर गरमाई बहस, बीजेपी सांसद बोले- संसद को बंद कर दीजिए

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। अगले दिन यानी शनिवार की सुबह, जब दूल्हे की बहन अपने मायके से कुछ महिलाओं और बच्चों के साथ ससुराल जा रही थी, तभी रात वाली पिटाई के अपमान को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लाठी, डंडा और ईंट लेकर भीड़ ने वाहन पर हमला कर दिया। जैसे कोई एंग्री पब्लिक मूवी का सीन चल रहा हो!

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हें देखकर भीड़ और बिफर गई। पुलिस टीम पर जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक महिला कांस्टेबल का सिर फट गया।

इसके बाद हालात को काबू में लाने के लिए आस-पास के थानों से फोर्स बुलाया गया और 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बाकी ‘डॉन’ को भी सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

Azamgarh एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि शादी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसे लेकर इतनी बड़ी घटना हो गई। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

तो अगली बार DJ वाले से सिर्फ ये कहना है – ‘भइया, गाना ऐसा बजाना जो सबको नचाए, लड़ा न दे!’

Exit mobile version