‘PM किसान’ और ‘E-Challan’ के नाम पर महाठगी! Azamgarh में 15 शातिर गिरफ्तार, गैंग ने 110 करोड़ का चूना लगाया

आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग फर्जी PM किसान और E-Challan के नाम पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करता था और उनके खातों से करीब 110 करोड़ रुपये उड़ा चुका था. ठगी के बाद ये दूसरे राज्यों में जाकर पैसे निकालते थे, जिससे इनकी पहचान छिप सके.

Azamgarh

Azamgarh Cyber ​​gang: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फर्जी पीएम किसान योजना के ऐप और बड़े मुनाफे वाले इन्वेस्टमेंट का लालच देकर लोगों से लगभग 110 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका था. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे कई राज्यों से जुड़े हुए हैं.

ठगों का मुख्य तरीका मोबाइल हैकिंग था. वे लोगों को Instagram ID ‘Accountwala 9334’ के जरिए खातों और सिम कार्ड के लिए कमीशन का लालच देते थे. खाताधारक की जानकारी हासिल करने के बाद, यह गैंग PM Kisan और E-Challan के नाम पर लोगों के मोबाइल पर दुर्भावनापूर्ण APK फाइलें भेजता था, जिससे उनका मोबाइल हैक हो जाता था. एक बार मोबाइल हैक होने पर, वे आसानी से बैंक खातों से रकम निकाल लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड और दो अवैध कारें बरामद की हैं.

Police Suicide Case: महिला सिपाही और S O की मौत से उठे सवाल, अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध मौतो से विभाग में मचा हड़कंप

Azamgarh पुलिस ने यह कार्रवाई तब शुरू की जब एक व्यक्ति ने अपने साथ ₹8 लाख की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान, पुलिस ने पहले परवेज अंसारी और मो. कलीम को पकड़ा. इनसे मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने हुसड़िया चौराहे के पास दो होटलों में छापेमारी कर 13 अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरगना इमरान अली उर्फ समद भी शामिल है.

Azamgarh अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए मोबाइलों की जांच में 121 बैंक खातों और 186 NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) शिकायतों की जानकारी मिली है, जिनमें नैनीताल और आंध्रप्रदेश तक की शिकायतें शामिल हैं. गैंग के सदस्य पकड़े जाने से बचने के लिए ठगी गई रकम को दूसरे राज्यों में जाकर एटीएम से निकालते थे.

Exit mobile version