Azamgarh Cyber gang: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फर्जी पीएम किसान योजना के ऐप और बड़े मुनाफे वाले इन्वेस्टमेंट का लालच देकर लोगों से लगभग 110 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका था. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे कई राज्यों से जुड़े हुए हैं.
#आजमगढ़ साइबर क्राइम थानाः फर्जी ‘PM KISAN YOJANA (.APK)’ ऐप व इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए 110 करोड़ रुपये के #अंतरराष्ट्रीय_साइबर_फ्रॉड का पर्दाफाश, 15 अभियुक्त गिरफ्तार, 23 मोबाइल, 14 ATM कार्ड, 15 सिम व 2 कारें बरामद।
Click here👇https://t.co/WKDcouGPYD@Uppolice pic.twitter.com/BMnaYZKrEf— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) December 8, 2025
ठगों का मुख्य तरीका मोबाइल हैकिंग था. वे लोगों को Instagram ID ‘Accountwala 9334’ के जरिए खातों और सिम कार्ड के लिए कमीशन का लालच देते थे. खाताधारक की जानकारी हासिल करने के बाद, यह गैंग PM Kisan और E-Challan के नाम पर लोगों के मोबाइल पर दुर्भावनापूर्ण APK फाइलें भेजता था, जिससे उनका मोबाइल हैक हो जाता था. एक बार मोबाइल हैक होने पर, वे आसानी से बैंक खातों से रकम निकाल लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल फोन, 15 सिमकार्ड, 14 एटीएम कार्ड और दो अवैध कारें बरामद की हैं.
Police Suicide Case: महिला सिपाही और S O की मौत से उठे सवाल, अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध मौतो से विभाग में मचा हड़कंप
Azamgarh पुलिस ने यह कार्रवाई तब शुरू की जब एक व्यक्ति ने अपने साथ ₹8 लाख की ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान, पुलिस ने पहले परवेज अंसारी और मो. कलीम को पकड़ा. इनसे मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने हुसड़िया चौराहे के पास दो होटलों में छापेमारी कर 13 अन्य आरोपियों को भी धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए लोगों में सरगना इमरान अली उर्फ समद भी शामिल है.
Azamgarh अपर पुलिस अधीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए मोबाइलों की जांच में 121 बैंक खातों और 186 NCRP (National Cyber Crime Reporting Portal) शिकायतों की जानकारी मिली है, जिनमें नैनीताल और आंध्रप्रदेश तक की शिकायतें शामिल हैं. गैंग के सदस्य पकड़े जाने से बचने के लिए ठगी गई रकम को दूसरे राज्यों में जाकर एटीएम से निकालते थे.
