नवाबगंज में तोड़ी गई बाबा साहब की प्रतिमा, CCTV में कैद हुई वारदात…

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार रात जातीय तनाव ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जब एक ही समुदाय के दो अलग-अलग जातीय समूह आमने-सामने आ गए। विवाद की जड़ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चल रही खींचतान थी, जो पिछले कुछ दिनों से गांव में तनाव का कारण बनी हुई थी।

UP News

UP News : नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार रात जातीय तनाव ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जब एक ही समुदाय के दो अलग-अलग जातीय समूह आमने-सामने आ गए। विवाद की जड़ में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चल रही खींचतान थी, जो पिछले कुछ दिनों से गांव में तनाव का कारण बनी हुई थी।

बुधवार देर रात करीब ढाई बजे तीन युवकों ने गांव में लगी बाबा साहब की प्रतिमा पर हथौड़ों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा टूटते ही गांव में अफरातफरी मच गई। दूसरा पक्ष आक्रोशित हो उठा और बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर घटनास्थल पर जमा हो गए। प्रतिमा को तोड़ने वाले युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन उनकी हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

CCTV रिकॉर्डिंग में क्या था ?

करीब 1 मिनट 38 सेकंड की इस सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तीन युवक हथौड़े से एक प्रतिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ ही देर में वहां हंगामा मच जाता है और एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो जाती है। देखते ही देखते मामला बढ़कर हिंसा में बदल जाता है।

यह भी पढ़ें : ISI को भेज रहा था गोपनीय जानकारियां…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभाल लिया। गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा तोड़ने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

Exit mobile version