Badaun fire: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांधी ग्राउंड में सोमवार सुबह लगी नुमाइश में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही करीब 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखे छोटे गैस सिलेंडरों के फटने से कई जोरदार धमाके भी हुए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आसपास के रिहायशी इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची Badaun फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।
बदायूं के गांधी मैदान में लगे नुमाइश में भीषण आग लग गई। 20 से ज्यादा दुकानें राख हो गईं। सिलेंडर के धमाकों से इलाका दहल गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। pic.twitter.com/MEbTJxbDAx
— अनुराग शुक्ला/Anurag Shukla 🇮🇳 (@anuraganu83) June 23, 2025
भीषण आग में 20 दुकानें जलकर खाक
सोमवार सुबह करीब नौ बजे बदायूं के गांधी ग्राउंड में चल रही नुमाइश में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत कश्मीरी चौक साइड से हुई और देखते ही देखते आग ने मेले की करीब 20 दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की भयावहता इतनी थी कि आग की लपटें दूर से भी दिखाई दे रही थीं। दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
सिलेंडर फटने से गूंजे धमाके, मची अफरा-तफरी
दुकानों में रखे छोटे गैस सिलेंडरों के फटने से कई तेज धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर मेले में मौजूद लोग और आसपास के निवासी दहशत में आ गए। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही करीब 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर मोहित सिंह और फायर ब्रिगेड के सीएफओ समेत प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। Badaun अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।
भारी आर्थिक नुकसान, कोई जनहानि नहीं
आग की इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई दुकानों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों और Badaun प्रशासन ने समय रहते हालात को संभाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल प्रशासन आग से प्रभावित दुकानदारों की मदद करने की तैयारी कर रहा है।