हल्दी रस्म में पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने बांधकर कर दी धुनाई, पुलिस बनी मूकदर्शक

बागपत में प्रेमिका की हल्दी रस्म में पहुंचे युवक को परिजनों ने पकड़कर रस्सियों से बांधकर पीटा। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन संवेदनहीनता दिखाते हुए पहले वीडियो बनाती रही। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

Baghpat

Baghpat incident: बागपत में प्रेम कहानी का एक दर्दनाक मोड़ सामने आया जब प्रेमिका की हल्दी रस्म में पहुंचा युवक बुरी तरह पिट गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा, लेकिन युवती के परिजनों को उसकी भनक लग गई। गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़कर कमरे में बंधक बना लिया और रस्सियों से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। हंगामा बढ़ने पर युवक के भाई ने डॉयल-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची Baghpat पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया, लेकिन इस दौरान पुलिसकर्मियों का संवेदनहीन रवैया भी सामने आया। घायल युवक का अस्पताल में इलाज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिवार ने बनाया बंधक

यूपी के Baghpat में रविवार की रात एक युवक प्रेमिका से मिलने उसकी हल्दी रस्म के दौरान उसके घर पहुंच गया। जानकारी मिलते ही युवती के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद रस्सियों से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। युवक बार-बार माफी मांगता रहा, लेकिन परिजन नहीं रुके। युवती को भी परिजनों ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया। जब हंगामा बढ़ा तो युवक के भाई ने डॉयल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस पहुंची, लेकिन संवेदनहीनता दिखी

मौके पर पहुंची Baghpat पुलिस ने युवक को बचाया, लेकिन इस दौरान पुलिस का रवैया भी सवालों के घेरे में आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी घायल युवक से बंधनमुक्त करने के बजाय उससे सवाल-जवाब करते नजर आए। करीब तीन मिनट तक पुलिस केवल वीडियो बनाती रही, लेकिन युवक को छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी और लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

पिस्टल दिखाने का भी आरोप

युवती के परिजनों ने पुलिस को एक पिस्टल भी सौंपी। उनका आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर दूल्हे के भाई पर पिस्टल तानी थी, जिसे उन्होंने छीन लिया। पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है। फिलहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में

घटना के दौरान Baghpat पुलिस के संवेदनहीन रवैये को लेकर लोगों में नाराजगी है। घायल युवक की मदद करने के बजाय पुलिस का वीडियो बनाना और बंधक बनाए युवक से मौके पर ही पूछताछ करना सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Raya Heritage City का सपना होगा साकार, मथुरा में यमुना अथॉरिटी का ऑफिस शुरू

Exit mobile version