Baghpat incident: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद चुन्नी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की रात पति घर के आंगन में पेड़ के नीचे सो रहा था, जबकि अंदर खून से सनी यह दर्दनाक कहानी लिखी जा रही थी। मृतका तेजकुमारी नेपाल की रहने वाली थी, जिसकी मुलाकात पति विकास से पंजाब में हुई थी। शादी के बाद दोनों टिकरी में बस गए थे। पुलिस को संदेह है कि पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी और दिल्ली शिफ्ट होने की इच्छा इस खौफनाक कदम की वजह हो सकती है। जांच जारी है।
दि0 09.09.25 को समय 20.30 बजे थाना दोघट पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टीकरी मे एक महिला घर का दरवाजा नही खोल रही है, थाना दोघट पुलिस मौके पर पहुँची तथा दरवाजा तोडकर देखा तो पाया कि एक महिला फंदे पर लटकी हुई है व 03 बच्चो के शव बिस्तर पर पडे मिले। SP बागपत की बाइट-@Uppolice pic.twitter.com/fGm9gi7ENy
— Baghpat Police (@baghpatpolice) September 9, 2025
देर रात गूंजी चीखें, टूटी नींदें
Baghpat के टिकरी कस्बे के एक मोहल्ले में सोमवार की रात पुलिस की गाड़ियों की आवाजाही ने सबकी नींद उड़ा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, एक दिल दहला देने वाली खबर पूरे इलाके में फैल गई। विकास नामक व्यक्ति के घर में उसकी पत्नी तेजकुमारी और तीन बेटियों की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल का नजारा इतना भयावह था कि वहां मौजूद हर शख्स की रूह कांप गई। पड़ोसियों और पुलिस ने खिड़की के रोशनदान से एक छोटे बच्चे को अंदर भेजकर दरवाजा खुलवाया। अंदर तीन बच्चियां चारपाई और बिस्तर पर बेसुध पड़ी थीं, जबकि मां का शव चुन्नी से लटका हुआ था।
पति-पत्नी में चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, तेजकुमारी और विकास के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। तेजकुमारी चाहती थी कि परिवार दिल्ली जाकर बस जाए ताकि बेटियों की पढ़ाई बेहतर हो सके। लेकिन विकास आर्थिक स्थिति का हवाला देकर इस फैसले के खिलाफ था। इसी बात पर पति-पत्नी में बहस और खटपट होती रही। पड़ोसियों का कहना है कि विकास पिछले कई दिनों से घर के आंगन में पेड़ के नीचे ही सो रहा था। घटना वाली रात भी वह बाहर ही था, जबकि तेजकुमारी अपनी तीनों बेटियों के साथ कमरे में थी। पुलिस का मानना है कि इसी विवाद ने इस खौफनाक कदम की पृष्ठभूमि तैयार की।
नेपाल से पंजाब, फिर बागपत तक की कहानी
तेजकुमारी की कहानी नेपाल से शुरू होती है। वह मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थी और पहले से शादीशुदा थी। पति से अलग होने के बाद वह अपनी बड़ी बेटी गुंजन के साथ पंजाब के लुधियाना में नौकरी करने लगी। वहीं उसकी मुलाकात Baghpat के विकास से हुई, जो उस समय टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ी लेकर वहां गया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और सात साल पहले शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद तेजकुमारी विकास के साथ टिकरी कस्बे में आकर बस गई। गुंजन के अलावा उनकी दो और बेटियां – किट्टो और नीरा – हुईं। परिवार में कभी किसी तरह का तनाव सामने नहीं आया था, लेकिन बीते कुछ महीनों में हालात बदल गए।
Baghpat पुलिस जांच में दिल्ली कनेक्शन की तलाश
मामले की जांच में Baghpat पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है। तेजकुमारी के मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड्स और सोशल मीडिया की गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि दिल्ली शिफ्ट होने की उसकी जिद के पीछे कोई बाहरी दबाव हो सकता है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर और स्पष्टता मिलेगी। फिलहाल विकास से भी पूछताछ जारी है, क्योंकि कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
मौत के बाद छाए सवाल और मातम
वारदात के बाद टिकरी कस्बा सदमे में है। परिजन और पड़ोसी इस घटना को समझ नहीं पा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि तेजकुमारी अपनी बेटियों से बेहद प्यार करती थी, ऐसे में उसने यह कदम क्यों उठाया? क्या यह तनाव, आर्थिक तंगी या कोई मानसिक दबाव था? पुलिस के मुताबिक, अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन अंदर से कमरे की कुंडी बंद होना और फंदा लगाना जांच को उलझा रहा है।