Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat News) में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को पार्टी से हटा दिया गया है। शनिवार को एक कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की। यह कार्रवाई तब की गई जब यूनुस चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक युवती के सामने अश्लील हरकत करते दिख रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से फोन पर बात की, जिसमें चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाने की जानकारी दी गई।
क्या पार्टी करेगी कार्रवाई?
कांग्रेस प्रवक्ता त्यागी के अनुसार, यूनुस चौधरी का एक युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो शुक्रवार को सामने आया था, जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया। जब उनसे पूछा गया कि क्या यूनुस चौधरी को पार्टी से भी निकाल दिया जाएगा, तो उन्होंने बताया कि इस पर फैसला जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा। इस बीच, यूनुस चौधरी से बातचीत करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Uttar Pradesh Congress Committee removed party leader Yunus Chaudhary from the post of President of District Congress Committee, Baghpat
The allegations levelled against you while you were the President of the District Congress Committee have tarnished the image of the party.… pic.twitter.com/rkheHvK0WY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2024
मामले पर यूनुस चौधरी ने क्या कहा?
हालांकि, यूनुस चौधरी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में इस घटना को अपने राजनीतिक विरोधियों की साजिश बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को संपादित करके वायरल किया है। इस घटना के संबंध में बागपत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस के पास अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत मिलती है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: “मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…” उपचुनाव से पहले सपा का नया पोस्टर, सियासी हलचल तेज!