Baghpat news: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बार फिर ‘थूक जिहाद’ का मामला सामने आया है। खेकड़ा कस्बे के एक ढाबे पर रोटियों पर थूक लगाकर सेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई है। वीडियो में एक युवक तंदूर पर रोटियां डालने से पहले उन पर थूकता दिखाई दे रहा है। यह घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के पाठशाला रोड स्थित आबिद नामक व्यक्ति के ढाबे की बताई जा रही है, जो अवैध रूप से सड़क पर संचालित हो रहा था। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद ढाबा संचालक और संबंधित कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। हिन्दू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है और इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।
In Baghpat, a video of a muslim man making rotis by SPITTING on the dough has again sparked outrage.
Locals allege Thook J!had & expressed anger, the food safety department stepped in, and police have begun investigating based on the footage. pic.twitter.com/IfjWQYUVpC
— Career247Official (@Career247Offici) August 2, 2025
वायरल वीडियो से बढ़ा तनाव
शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरू हुआ, जिसमें एक मुस्लिम युवक ढाबे पर थूक लगाकर रोटियां सेंकता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ढाबे में ग्राहक खाना खा रहे हैं और तंदूर के पास खड़ा कर्मचारी रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें सेंक रहा है। यह वीडियो वायरल होते ही खेकड़ा कस्बे में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे ‘थूक जिहाद’ करार दिया और तीखी प्रतिक्रिया दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही खेकड़ा पुलिस हरकत में आई और संबंधित ढाबे पर छापा मारकर ढाबा संचालक और वीडियो में दिख रहे कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और वीडियो की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। खेकड़ा पुलिस के अनुसार, इस क्षेत्र में इससे पहले भी थूक लगाकर रोटियां सेंकने के तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिन पर कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।
हिन्दू संगठनों ने जताया आक्रोश
Baghpat वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने ढाबा मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित सांस्कृतिक और धार्मिक अपमान है और ऐसे मामलों में कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। संगठन ने यह भी मांग की कि अवैध रूप से संचालित सभी ढाबों की जांच की जाए और उन्हें तुरंत हटाया जाए। फिलहाल पुलिस ने इलाके में एहतियातन गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
जिले में थूक जिहाद की सात घटनाएं
Baghpat पुलिस के अनुसार, Baghpat जिले में अब तक थूक जिहाद की सात से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कार्रवाई भी हुई है। लेकिन बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आना स्थानीय प्रशासन की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर रहा है। खेकड़ा पुलिस ने फिर से जांच और निगरानी बढ़ाने की बात कही है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस जारी है और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।