Baghpat news: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक घरेलू विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। घर की सफाई के दौरान फर्श पर जूते से मिट्टी फैलने पर बहू ने अपने ससुर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची बेटी के शोर मचाने पर परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना पारिवारिक तनाव और घरेलू संवेदनशीलता को उजागर करती है।
घटना का पूरा विवरण
Baghpat कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाला बाइक मैकेनिक सोमवार सुबह अपने पिता और बच्चों को लेकर घूमने गया था। इस दौरान उसकी पत्नी ने घर की साफ-सफाई की। सफाई के बाद उसका ससुर जूते पहने हुए घर लौटा, जिनमें ढेर सारी मिट्टी लगी थी। जैसे ही वह कमरे में घुसा, जूतों की मिट्टी ताज़ा साफ किए गए फर्श पर फैल गई। यह देखकर बहू आगबबूला हो गई और गुस्से में आकर उसने वृद्ध ससुर की डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद गाली-गलौज भी की गई।
कमरे में जाकर उठाया आत्मघाती कदम
मारपीट के बाद महिला कमरे में चली गई और दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की। तभी मैकेनिक बच्चों को लेकर घर पहुंचा। उसकी बेटी ने मां को पंखे से लटका देखा तो चीख-पुकार मचाई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
इलाज जारी, Baghpat पुलिस कर रही जांच
महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। Baghpat पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, ससुर की ओर से भी मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों में आ रहे तनाव और सहनशीलता की कमी को उजागर कर दिया है।










