लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सनकी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चियों को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो नदी से पुलिस ने बच्चियों के साथ ही महिला के कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में अरोपी ने कई राज उगले। आरोपी ने बताया कि चारों की हत्या के इरादे से मैंने उन्हें नदी में फेंका था। फिलहाल पुलिस महिला और उसकी बच्चियों के शवों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बहराइच जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र स्थिम शाम चौधरी गांव निवासी सुमन और उनकी तीन बच्चियां 14 अगस्त की शाम से लापता थीं। सुमन की मां रम्पता देवी ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि दामाद ने उसकी बेटी और तीन बच्चियों की हत्या कर दी है। दामाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। नदी के पास से पुलिस ने महिला और उसकी बच्चियों के कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने सटीक सूचना पर अनिरुद्ध कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज राज उगले।
इस वजह से नदी में फेंका
अनिरुद्ध ने बताया कि उसने कुछ साल पहले अपने भाई की हत्या कराई थी। हत्या के मामले में भाभी गवाह थी, इसीलिए उससे शादी करके गवाही ना देने का उस पर दबाव बना रहे थे। हालांकि, वह टाल मटोल कर रही थी, इसलिए उसको और उसके साथ तीन मासूम बेटियों को उसने खीरी जनपद ले जाकर शारदा नदी में फेंक दिया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने अनिरुद्ध पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए महिला और उसकी तीनों बच्चियों के शवों की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी की खाक छान रही है। बारिश के कारण नदी में तेज बहाव है। ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
भाई की हत्या की चश्मदीद गवाह
भाई की हत्या के मामले में आरोपी युवक 14 अगस्त को ससुराल में रह रही पत्नी और तीन बेटियों को वापस लाया था। युवक की सास को पता चला कि उसकी बेटी और नातिने घर पर नहीं पहुंची हैं। उन्होंने मंगलवार देर रात उनके गायब किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। भाई की हत्या के आरोपी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सरगर्मी से तलाश की। आरोपी धरा गया तो पता चला कि उसने पत्नी और तीनों बेटियों को लखीमपुर में शारदा नदी में धक्का दे हत्या कर दी। यह सभी पूर्व में हुई आरोपी के भाई की हत्या की चश्मदीद गवाह थी। आरोपी ने सिर्फ गवाही के कारण अपनी भाभी से शादी की। भाभी पर गवाही नहीं देने का दबाव बनाया। लेकिन वह नहीं मानी।
अनिरुद्ध धर दबोचा गया
एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मोतीपुर थाने में मंगलवार देर शाम चौधरी गांव के रहने वाली रम्पता देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुमन को उसका पति 14 अगस्त को बाइक से अपने साथ ले आया था। सुमन के साथ उसकी तीन बेटियां नंदनी, अंशिका, लाडो भी थीं। हालांकि, बेटी और नातिनें ससुराल नहीं पहुंची। सुमन दामाद के बड़े भाई की हत्या की चश्मदीद गवाह है। पुलिस ने टीम गठित कर दबिश शुरू की। इसके बाद गायघाट पुल से अनिरुद्ध धर दबोचा गया।
चारों को अपने ससुराल से लेकर आया
एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 14 अगस्त को एक साथी की मदद से उसने पत्नी और तीनों बेटियों को लखीमपुर जिले के खम्हरिया ले जाकर चारों को शारदा नदी में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी को घटना स्थल पर ले गई। वहां झाड़ियों में छिपाए गए मां बेटियो के कपड़े, एक बेटी की छोटी जूती बरामद हुई है। पुलिस ने वह बाइक भी बरामद की है, जिससे वह चारों को अपने ससुराल से लेकर आया था।