Bahraich News: योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, बहराइच के मदरसों की जांच में जुटी ATS

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच एटीएस द्वारा कराई जाएगी। शासन ने इसे लेकर एक पत्र जारी किया है। जिले में कुल 792 मदरसों में से 495 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं।

Bahraich

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच एटीएस द्वारा कराई जाएगी। शासन ने इसे लेकर एक पत्र जारी किया है। जिले में कुल 792 मदरसों में से 495 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए हैं। इन (Bahraich News) मदरसों की फंडिंग के स्रोत की जांच भी की जाएगी। इस मामले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी से चर्चा की है और डीएम के आदेश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की फंडिंग की जांच के आदेश का पत्र शासन से भेजा गया है, जिसके बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। एटीएस द्वारा जल्द ही इन मदरसों की जांच की उम्मीद की जा रही है। बहराइच जिला नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और यहां के अवैध मदरसों पर सरकार की निगाहें बनी हुई हैं। पिछले साल कराए गए सत्यापन में भी 491 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त पाए गए थे।

यह भी पढ़े: अयोध्या में साधु के वेश में युवकों के साथ मारपीट का मामला, वीडियो हुआ वायरल

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की होगी जांच

बहराइच जिले (Bahraich News) की तहसीलों में मदरसों की जांच एसडीएम के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा की गई। इस जांच में महसी, पयागपुर, कैसरगंज, नानपारा और मिहींपुरवा क्षेत्र के मदरसों को शामिल किया गया। टीम ने पाया कि कई मदरसे 30 साल से अधिक पुराने हैं और ये सभी गैर मान्यता प्राप्त हैं।

जब इन मदरसों की फंडिंग की जांच की गई तो संचालकों ने बताया कि उन्हें यह चंदा आम जनता से मिलता है। इसके बाद गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच एसटीएफ को दे दी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक जे. रीभा ने 21 अक्टूबर को बहराइच जिला मुख्यालय को पत्र लिखकर बताया कि एटीएस के एडीजी ने एक पत्र भेजकर सूची उपलब्ध कराई है।

Exit mobile version