Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। प्रशासन ने हिंसा में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन इस पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि एनकाउंटर सरकार की एक चाल है, जिसका मकसद जनता को डराना और अपनी विफलताओं को छिपाना है।
उन्होंने कहा कि Bahraich की घटना प्रशासनिक विफलता का नतीजा थी। अगर दुर्गा पूजा के जुलूस के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी, तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से क्यों नहीं निकाला गया? अखिलेश ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों सरकार की नाकामी के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई, और क्यों निर्दोष लोगों की जानें गईं?
#WATCH | Bahraich Encounter | Barabanki: Samajwadi Party President Akhilesh Yadav says, "This incident was an administrative failure. The government is doing encounters to cover up their failure… If encounters had been improving the law and order of the state, UP would have… pic.twitter.com/JwHfhNJJ0G
— ANI (@ANI) October 17, 2024
अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर सरकार एनकाउंटर्स के जरिए प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुधारने का दावा कर रही है, तो यह दावा खोखला है। उन्होंने कहा, “अगर एनकाउंटर्स से कानून-व्यवस्था ठीक हो जाती, तो यूपी आज सबसे सुरक्षित राज्य होता।” उन्होंने जोर देकर कहा कि एनकाउंटर्स का असली उद्देश्य जनता को डराने और अपनी असफलताओं को छिपाने का है।
बहराइच हिंसा में 5 गिरफ्तार, एनकाउंटर में दो को लगी गोली… लखनऊ में यूपी पुलिस की बड़ी बैठक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार “फूट डालो और राज करो” की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “यह घटना एक सोची-समझी योजना के तहत घटी है, और हम इसे यूं ही नहीं जाने देंगे।” अखिलेश ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
बहराइच हिंसा: रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वालों का एनकाउंटर, नेपाल भाग रहे थे सरफराज और तालिब
अखिलेश के इस बयान से साफ है कि Bahraich हिंसा और एनकाउंटर के बाद प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल और बढ़ेगी।