Bahraich Violence Live : मृतक रामगोपाल मिश्रा का किया अंतिम संस्कार.. बहराइच हिंसा के बीच सामने आया बड़ा अपडेट

Bahraich के महसी में मूर्ति विसर्जन के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा और फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है।

Bahraich Violence Live : उत्तर प्रदेश के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और हिंसा की घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। प्रतिमा विसर्जन के जुलूस पर भारी पथराव किया गया, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बवाल खड़ा कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को लखनऊ रेफर किया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन आगजनी और हिंसा से स्थिति और बिगड़ गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Bahraich Violence Live Updates:

रामगोपाल मिश्रा का किया अंतिम संस्कार 

बहराइच से एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है, कि मृतक रामगोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर नजर आए ADG

बहराइच में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है, जिसके चलते ADG लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश हाथ में पिस्टल लेकर सड़कों पर नजर आए हैं.

बहराइच में 30 उपद्रवी हिरासत में 

बहराइच से एक बड़ा अपडेट सामने आया है, बताया जा रहा है, कि बहराइच में 30 उपद्रवी हिरासत में है.

CM योगी ने DGP को दिए निर्देश 

यूपी के सीएम योगी ने ने DGP से हालत की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने DGP को कई बड़े अहम निर्देश दिए है.

बहराइच डीएम मोनिका रानी का आया बड़ा बयान

बहराइच की स्थिति देखते हुए बहराइच की डीएम मोनिका रानी का बड़ा बयान  सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, कि “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बहराइच में इंटरनेट सेवा बंद

बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है, गंभीर हालत को देखते हुए बहराइच में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. 

बहराइच में हिंसा को लेकर CM योगी ने ली बड़ी बैठक 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की स्थिति देखते हुए एक बड़ी बैठक ली है. बता दें, कि इसमें अपर मुख्य सचिव गृह डीजीपी एडीजी एलओ, एसटीएफ प्रमुख समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

अस्पताल में आग, बाइक का शोरूम भी फूंका

दूसरे दिन भी बहराइच की स्थिति गंभीर बनी हुई है, बताया जा रहा है, कि भड़की हिंसा ने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी है. बता दें, कि अस्पताल में आग लगा दी गई है, तो वहीं बाइक का शोरूम भी फूंक डाला है.

बहराइच में भड़की हिंसा

बहराइच में हिंसा फैलती जा रही है. दूसरे दिन भी भड़की हिंसा, बताया जा रहा है, कि दुकान-कार में भीड़ ने आग लगा दी, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए, कई दुकानें और वाहनों में बुरी तरह आग लग गई है. 

गोपाल मिश्रा के शव का पोस्टमॉर्टम

बहराइच में पोस्टमॉर्टम के बाद गोपाल मिश्रा के शव को महसी तहसील ले जा रहे हैं गांव के लोग। 5 हज़ार से ज्यादा लोगों की भीड़ है। पीएसी तैनात किया गया है।

घटना का वीडियो वायरल

महसी में हुए बवाल का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोली लगकर मरने वाले व्यक्ति का वीडियो है. वक्त रहते पुलिस एक्शन में न आती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

25 लोगों को हिरासत में लिया गया
बहराइच की घटना को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है। एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि “घटना में एक मुस्लिम युवक को आइडेंटिफाई किया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर 25 लोगों को हिरासत में लिया है।”

यह घटना तब हुई जब दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद तनाव बढ़ गया। चश्मदीदों के अनुसार, रविवार शाम मूर्ति विसर्जन के समय डीजे पर बज रहे गानों को लेकर विवाद हो गया। दूसरे समुदाय के युवकों ने गानों का विरोध करते हुए गाली-गलौज की और छत से पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। आरोप है कि विवाद के बीच एक युवक को घर के अंदर ले जाकर गोली मार दी गई, जिससे रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version