प्रदेश के स्कूलों से लगातार मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबरें सामने आ रही है। एक तरफ जहां योगी सरकार लगातार स्कूलों के विकास को लेकर काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ शिक्षक उनकी छवि को धूमिल कर रहे है। कभी स्कूलों के टीचर बच्चों को बेरहमी से पिटते नजर आ रहे है। तो कभी सजा के तौर पर या स्कूलों में सफाई कर्मियों के ना होने पर बच्चों से शौचालय तक की सफाई करवाई करवाई जाती है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर प्रदेश के बलिया से सामने आया है। इसी क्रम में बलिया के शिक्षक की कारस्तानी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल जनपद के शिक्षा क्षेत्र सोहांव अंतर्गत पिपरा कला गांव के प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूल में सफाई कर्मियों के न आने पर शिक्षक बच्चों से गन्दे शौचालय सफाई करवा रहा है।

वीडियों में शिक्षक मृत्युंजय सिंह यह कहते सुना रहे है कि सफाई कर्मचारी आते नही है। शौचालय गंदा पड़ा है। अगर सफाई नहीं करनी है तो शौच के लिए घर जाओ। आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि बच्चें बाल्टी से पानी भर कर शौचालय को साफ कर रहे है। जिसकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है। इस को लेकर बेशिक शिक्षाधिकारी मणि राम सिंह से बात की उन्होंने तो प्रयाग राज में होने की बात कह फोन ही कट कर दिए। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मोबाइल स्वीच आफ कर दिया। क्या गजब का सिस्टम हर गांव में सफाई कर्मचारी लेकिन फिर भी बच्चे शौचालय की सफाई कर रहे है। लानत है ऐसे शिक्षकों पर ऐसी शिक्षा व्यवस्था पर।