BOB Bank Mitra scam: लखनऊ के मोहान रोड स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की शाखा से धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ तैनात एक बैंक मित्र, शिवा राव ने करीब 20 मासूम ग्राहकों, जिनमें अधिकांश किसान हैं, के साथ 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। आरोपी ने ग्राहकों को बैंक के असली दस्तावेजों के बजाय कंप्यूटर से निर्मित फर्जी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रसीदें और पासबुक थमा दीं। इस जालसाजी का खुलासा तब हुआ जब एक किसान अपनी बहन की शादी के लिए पैसे निकालने बैंक पहुँचा और अधिकारियों ने उसके दस्तावेजों को फर्जी घोषित कर दिया। इसके बाद बैंक परिसर और थाने पर पीड़ितों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।
शादी के लिए पैसे निकालने पहुँचे किसान से खुला राज
धोखाधड़ी का शिकार हुए सरोसा भरोसा निवासी किसान लवकुश पाल ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में BOB Bank मित्र शिवा राव के माध्यम से 12.40 लाख रुपये की विभिन्न FD कराई थीं। आगामी 19 फरवरी को उनकी बहन की शादी है, जिसकी तैयारियों और खरीदारी के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। जब वे मंगलवार को अपनी FD तुड़वाने बैंक पहुँचे, तो बैंक मैनेजर ने दस्तावेजों को देखते ही उन्हें फर्जी करार दे दिया। यह सुनते ही किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई।
20 से अधिक पीड़ित, 50 लाख का चूना
लवकुश के शोर मचाने पर वहाँ सलेमपुर पतौरा निवासी फूलचंद्र, राम नरेश और हरिशंकर समेत दर्जनों अन्य ग्राहक भी अपने दस्तावेज लेकर पहुँच गए। जब बैंक अधिकारियों ने उन सभी की पासबुक और FD रसीदों की जाँच की, तो पता चला कि उन सभी के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की गई थी। अनुमान के मुताबिक, आरोपी बैंक मित्र ने पिछले 4-5 वर्षों के दौरान करीब 20-25 लोगों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि हड़प ली है।
बैंक में हंगामा और पुलिसिया कार्रवाई
धोखाधड़ी की पुष्टि होते ही पीड़ितों ने BOB Bank शाखा के भीतर भारी हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पारा थाना इंस्पेक्टर सुरेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस आरोपी बैंक मित्र शिवा राव और आक्रोशित ग्राहकों को लेकर थाने पहुँची, जहाँ ग्राहकों ने थाने के बाहर भी प्रदर्शन किया।
BOB Bank शाखा प्रबंधक हिमांशु कुकरेती ने इस मामले में आंतरिक जाँच की बात कही है। वहीं, पुलिस के दबाव में आरोपी शिवा राव ने स्वीकार किया है कि वह ग्राहकों का पैसा लौटा देगा। आरोपी ने लिखित में 28 जनवरी तक भुगतान करने का वादा किया है, जिसके बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई और रिकवरी की प्रक्रिया में जुट गई है।


