दोस्ती की हदें पार! Barabanki में ‘वाइफ स्वैपिंग’ कांड से दहली पुलिस, दो दोस्तों ने रिश्तों की मर्यादा तोड़ी

बाराबंकी में दो दोस्तों ने दोस्ती की हदें पार करते हुए पत्नियों की अदला-बदली कर ली। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस भी दंग रह गई। पत्नियों ने मारपीट, दबाव और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Barabanki

Barabanki wife swapping: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती, शादी और रिश्तों की मर्यादाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां दो दोस्तों ने आपसी सहमति से नहीं, बल्कि झगड़े और दबाव के बीच पत्नियों की अदला-बदली कर ली। मामला तब उजागर हुआ जब अहमदाबाद में नौकरी करने वाले अनूप यादव ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और अपने दोस्त पप्पू कोरी पर पत्नी भगाने का आरोप लगाया। जब पुलिस जांच में जुटी, तो सामने आया कि अनूप और पप्पू एक-दूसरे की पत्नियों के साथ रह रहे थे। पत्नियों ने मारपीट, दबाव और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस भी चकरा गई।

बाराबंकी का सनसनीखेज मामला

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों दोस्तों ने एक ही जगह किराए का कमरा लेकर अपनी-अपनी पत्नियों के साथ रहना शुरू किया। लेकिन समय के साथ उनकी दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया। अनूप ने अहमदाबाद में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और दोस्त पप्पू पर पत्नी भगाने का आरोप लगाया। मामला जब बाराबंकी के लोनी कटरा थाने पहुंचा तो सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया।

पत्नी पर दोस्त का दबाव और धमकी

Barabanki  थाने में अनूप की पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि शादी के दो साल बाद ही पति अनूप उसे मायके छोड़ आए थे। कुछ समय बाद जब वह वापस ससुराल लौटी, तो अनूप ने उस पर दोस्त पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि “अब मेरे दोस्त के साथ पत्नी बनकर रहना होगा, तुम्हारे लिए मेरे घर में कोई जगह नहीं है।”

दोस्ती में धोखा या साजिश?

वहीं, पप्पू कोरी की कहानी बिल्कुल उलट है। पप्पू का आरोप है कि उसकी गैरमौजूदगी में अनूप उसकी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाने लगा और उसे अपने साथ ले गया। पप्पू के मुताबिक, अनूप ने अपनी पत्नी उसे सौंप दी, जबकि वह उसकी पत्नी के साथ रहने लगा। पप्पू ने यहां तक आरोप लगाया कि बीते चार महीनों से उसकी पत्नी अनूप के पास रह रही है, जबकि अनूप की पत्नी उसके पास छोड़ दी गई।

पंचायत, पैसा और पुलिस की पेंचीदगी

मामला थाने Barabanki पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में जमकर पंचायत हुई। इस दौरान पप्पू की पत्नी ने समझौते के लिए 5 लाख रुपये और एक नई बाइक की मांग रखी। वहीं, पप्पू का कहना है कि अनूप उसकी पत्नी पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव बना रहा था और इसके लिए उसे 10 हजार रुपये भी दिए गए। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थाने में चलता रहा।

पुलिस का रुख

लोनी कटरा थाने Barabanki  के इंस्पेक्टर अभय मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति हो चुकी है। फिलहाल दोनों की पत्नियां अपने-अपने घर लौटने को तैयार हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष से नई शिकायत आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मोदी सरकार ने दबाया ‘ऑपरेशन क्लीन’ का बटन, 30 दिन तक जेल में रहे PM-CM और मंत्री तो 31वें दिन छिन जाएगी कुर्सी

Exit mobile version