Bareilly cyber fraud: यूपी के बरेली में साइबर ठगों ने मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 24 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामूली कमाई का भरोसा दिलाकर ठगों ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए उसे अपने जाल में फंसा लिया। शुरुआत में कुछ सौ रुपये मुनाफा देकर विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे लाखों रुपये निवेश कराने पर मजबूर कर दिया। जब व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ, तब तक वह अपनी जमा-पूंजी गंवा चुका था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ठगी गई रकम होल्ड कराने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द आरोपियों पर कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुआ खेल
इज्जतनगर के बन्नूवालनगर निवासी तन्मय कपूर ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई को उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कैफे व होटल का रिव्यू करने पर पैसे देने का दावा किया गया था। आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम पर जोड़कर रिव्यू टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर पहली बार में 150 रुपये मिले। इसके बाद ठगों ने वेलफेयर टास्क का लालच दिया, जिसमें कुछ रकम निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का वादा किया गया। शुरुआती तौर पर 800 और 2000 रुपये का फायदा मिलने के बाद तन्मय का विश्वास और गहरा हो गया।
टास्क के बहाने लगवाए लाखों रुपये
पांच हजार रुपये का टास्क पूरा करने के बाद ठगों ने धीरे-धीरे रकम बढ़ानी शुरू कर दी। उन्होंने 5,000, 23,000 और 68,000 रुपये निवेश कराए। इसके बाद अंतिम टास्क गलत होने का बहाना बनाकर 1.20 लाख रुपये की मांग की। तन्मय ठगों के झांसे में आते गए और 16 जुलाई तक कुल 24 लाख रुपये गंवा बैठे।
अंत तक मांगते रहे और पैसे
ठगी का अहसास होने के बावजूद साइबर ठग नहीं रुके। वे रकम की निकासी के नाम पर तन्मय से और 6.11 लाख रुपये की मांग करते रहे। परेशान होकर तन्मय ने Bareilly साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की और बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। Bareilly पुलिस अब ठगों की पहचान करने, रकम होल्ड कराने और आरोपी गिरोह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।