Bareilly gangrape: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला के साथ दिल दहला देने वाली वारदात हुई। कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में कार सवार अज्ञात लोगों ने महिला को अगवा कर लिया। आरोप है कि कार में सवार पांच लोगों में से तीन ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद उसे गोली मारकर सड़क किनारे फेंक दिया। वारदात के बाद बदमाश उसके गहने भी लूटकर फरार हो गए। घायल महिला किसी तरह लोगों तक पहुंची, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार सवारों ने अगवा कर दिया दर्दनाक अंजाम
Bareilly पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को पीड़ित महिला घर से मेडिकल स्टोर पर दवा लेने निकली थी। लौटते समय काले रंग की एक कार अचानक उसके पास आकर रुकी और उसमें बैठे बदमाशों ने जबरन उसे खींच लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। इनमें से तीन ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर गहने छीन लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके सिर पर बंदूक तान दी और गोली मार दी। बाद में उसे कंपनी गार्डन के पीछे फेंककर फरार हो गए।
पुलिस की तफ्तीश तेज, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के होश में आने के बाद उसने पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Bareilly क्षेत्राधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि कार और आरोपियों की पहचान की जा सके। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पहले भी कर चुकी है गैंगरेप का दावा
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित महिला कुछ साल पहले भी इसी तरह की एक वारदात की शिकार होने का दावा कर चुकी है। उस मामले में पुलिस ने जांच की थी, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले थे। इस बार भी Bareilly पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
बरेली में इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।