Basti News : ‘छमिया’ को ले भागे और ‘बंटी बबली’ को भी नहीं छोड़ा, अजब चोरी की गजब दास्तान

जनपद के सदर कोतवाली के मूड़घाट में चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है. चोरों ने छमिया के लिए सरकारी देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ दिया

बस्ती। जनपद के सदर कोतवाली के मूड़घाट में चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है. चोरों ने छमिया के लिए सरकारी देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ दिया. सरिया लेकर पहुंचे दो चोरों ने शराब की दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में घुस कर एक पेटी देसी शराब छमिया को अपने साथ उठा ले गए। साथ ही 12 बोतल बंटी बबली और 5400 रुपए नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी करने का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

शराबी चोरों ने कर दी गलती, पकड़ में आई चोरी

सदर कोतवाली के मूड़घाट स्थित देसी शराब की दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दो शातिर चोर मुंह पर गमछा बांध कर हाथ में सरिया लेकर शराब की दुकान पर पहुंचते है और दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस जाते हैं. उसके बाद एक पेटी देसी शराब छमिया ब्रांड को अपने साथ ले जाते है। साथ ही 12 बोतल बंटी बबली और 5400 रुपए चोरी कर फरार हो जाते हैं। चोरी का पूरा सीन सीसीटीवी में क़ैद हो गया. जब दुकान खोलने के लिए मुनीम विनोद कुमार दुकान पर आता है तो दुकान का ताला टूटा मिलता है। अंदर से एक पेटी छमिया शराब और 12 बोतल बंटी बबली और 5400 रुपए नगदी गायब मिलता है।

मुनीम की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

मुनीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की तो दोनों चोरों की पहचान हो गई। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Exit mobile version