Basti News: जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, तीन साल की बच्ची के साथ 6 से 7 साल के तीन लड़कों ने दुष्कर्म का प्रयास किया, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को अकेला पा कर तीनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उस के साथ गंदी हरकत करने लगे, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ (Basti News) और बच्चे जब आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो डर की वजह से तीनों नाबालिग लड़के मौके से भाग गए, पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कों समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल है।
आंगनबाड़ी केन्द्र में भी सुरक्षित नहीं है बच्चे ?
तीन साल को मासूम बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र (Basti News) में खेल रही थी, अक्सर गांव के बच्चों के साथ वह जाती थी, जिस समय यह घटना हुई बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में अकेली थी, बाकी लोग अपने घर चले गए थे, बच्ची को अकेला पा कर गांव के तीन नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र 6 से 7 साल के बीच है उन्होंने पकड़ लिया, बच्ची के साथ गंदी हरकत करने लगे, जिसकी वजह से बच्ची रोने और चिल्लाने लगी, बच्ची के रोने की आवाज सुन कर गांव के अन्य बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र को तरफ दौड़े इस के बाद तीनों नाबालिग लड़के भाग गए।
यह भी पढ़े: UP Teachers: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादले पर सरकार का बड़ा फैसला, सहमति से होगी प्रक्रिया
शिकायत करने पर पीड़िता की मां को ही पीट दिया
जब इस हरकत (Basti News) का पता बच्ची की मां को चला तो वह उलाहना देने लड़कों के घर गई और जो हरकत उनके लड़कों ने की थी उस के बारे में बताया, जिसपर अपने लड़कों को डांटने की बजाए शिकायत करने गई बच्ची की मां के साथ मार पीट करने लगे, पीड़िता की मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, घटना के सूचना के बाद एएसपी, सीओ और कलवारी थाने को पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, घटना स्थल का निरीक्षण किया।
8 लोगों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा
सीओ संजय सिंह (Basti News) ने बताया कि बच्ची के साथ हुई घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ धारा 70(2), 191(2), 115(2), 152 बीएनएस व 5(एम)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें तीनों नाबालिग बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं,।बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट के आधार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।