Kanpur News : कानपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑटो चालक राकेश सोनी को उनका खोया हुआ सम्मान फिर से मिला। इसके लिए वे कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं। कुछ समय पहले, राकेश ने पुलिस द्वारा की गई ज्यादती से तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग की थी। उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने न केवल न्याय का वादा किया, बल्कि उन्हें गणतंत्र दिवस के समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद ऑटो ड्राइवर ने मांगी इच्छा मृत्यु, डीएम ने इस तरह किया सम्मान
कानपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑटो चालक राकेश सोनी को उनका खोया हुआ सम्मान फिर से मिला। इसके लिए वे कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं।
