Best Places to Visit in Uttar Pradesh : सर्दियों का मौसम घूमने के लिए सबसे खास माना जाता है। ठंडी हवाओं और हल्की धूप की सुखद सर्दियों में ट्रिप को बेहद यादगार बना देती है। इस मौसम में कुछ लोग बर्फबारी का मज़ा लेने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ियों की ओर रुख करते हैं, तो कुछ लोग हरियाली से भरपूर स्थलों की खोज में निकल पड़ते हैं। वहीं, राजस्थान और दक्षिण भारत की गर्माहट भी लोगों को अपनी ओर भी पसंद आती है। अगर आप सर्दियों में उत्तर प्रदेश की खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यहाँ जरूर जाए।…
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी नवाबी तहज़ीब और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है। सर्दियों में यहां का मौसम बेहद सुहावना हो जाता है, जो घूमने के अनुभव को और खास बनाता है। बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, रूमी गेट, जनेश्वर मिश्र पार्क, मरीन ड्राइव और अंबेडकर मेमोरियल पार्क जैसी जगहों पर आप परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
वाराणसी
सर्दियों में वाराणसी का अनुभव कुछ अलग ही होता है। आस्था और संस्कृति का यह केंद्र सर्दियों में और भी रमणीय लगने लगता है। गंगा नदी के घाटों पर छाई कोहरा और शांति का वातावरण, सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। इन खास जगहों की सैर करके आप सर्दियों के मौसम को और भी यादगार बना सकते हैं।
चूका बीच (Uttar Pradesh)
Uttar Pradesh के पीलीभीत जिले के बाहरी हिस्से में स्थित चूका बीच शारदा सागर डैम के किनारे बसा हुआ है। यह बीच हरे-भरे जंगलों के बीच अपनी शांति और सुंदरता के लिए जाना जाता है। बरेली से यह जगह लगभग 1 घंटे की दूरी पर है और फिलहाल बहुत कम लोग इस जगह के बारे में जानते हैं। अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति में समय बिताना चाहते हैं, तो चूका बीच आपके लिए बेहतरीन अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़े : Jharkhand : कौन है जयराम महतो जिन्होंने बिगाड़ा भाजपा का खेल ,चलाई जमकर कैंची
झांसी (Uttar Pradesh)
ऐतिहासिक स्थलों में रुचि रखने वालों के लिए झांसी एक अद्भुत जगह है यहां आप झांसी का किला, रानी लक्ष्मी बाई का महल, राजा गंगाधर राव की छतरी और झांसी म्यूजियम जैसे ऐतिहासिक स्थानों को नजदीक से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़े : Mau News: पत्नी का शव ठेले पर रखकर 50 किलोमीटर पैदल चला बुजुर्ग, बच्चों ने छोड़ा अकेला