Dablu Yadav encounter: बिहार के बेगूसराय जिले का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक एनकाउंटर में मारा गया। दो महीने पहले हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी डब्लू यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित था। उसे पकड़ने के लिए बिहार पुलिस, यूपी एसटीएफ और हापुड़ पुलिस की टीमों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में यादव ने पुलिस पर गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और अस्पताल में दम तोड़ गया। उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
राकेश शाह की हत्या के बाद था फरार
करीब दो महीने पहले बेगूसराय में हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले ने बिहार में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में सनसनी फैला दी थी। राकेश की मां शकुंतला देवी ने Dablu Yadav पर आरोप लगाते हुए उसे फांसी देने की मांग की थी। घटना के बाद एनएच-31 पर लंबा जाम और विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप भी लगे थे।
गिरफ्तारी नहीं, सीधे एनकाउंटर
सूत्रों के अनुसार, Dablu Yadav की लोकेशन हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में ट्रेस हुई। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस की टीम ने मिलकर उसे घेर लिया। जब सरेंडर के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हुआ। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर स्थल से अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
व्यापारियों पर नजर, वारदात से पहले ढेर
पुलिस सूत्रों की मानें तो डब्लू यादव हापुड़ के कई नामी व्यापारियों को अपना अगला निशाना बनाने की योजना बना रहा था। लेकिन उससे पहले ही उसे मार गिराया गया। वहीं, हम नेता राकेश शाह की हत्या मामले में शामिल एक अन्य आरोपी गौरव को हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर 37 डी से गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी 25 हजार रुपए का इनाम था।
24 संगीन मामलों में था वांछित
Dablu Yadav बिहार में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे 24 संगीन अपराधों में वांछित था। पुलिस के अनुसार, उसका नेटवर्क बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ था। पुलिस अब उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। हापुड़ एनकाउंटर को बिहार पुलिस और यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है।