UP Byelection: उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव 2024 के लिए भाजपा हाईकमान ने सभी प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। आज शाम तक बीजेपी 8 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इस प्रक्रिया के तहत (UP Byelection) रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक शामिल थे। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।
8 सीटों पर बीजेपी उतार सकती है प्रत्याशी
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बीजेपी 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, और इनमें से अधिकांश पर नए चेहरे पेश किए जाएंगे। वहीं, 9वीं सीट पर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा, जो पहले भी इसी पार्टी के पास थी। बीजेपी हाईकमान ने केशव मौर्या, ब्रजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी को संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी दी है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ने केंद्रीय हाईकमान को आश्वस्त किया कि बीजेपी अधिकांश सीटें जीतने में सफल होगी।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार में सहयोगी निषाद पार्टी कटेहरी और मंझवा सीट की मांग कर रही है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का कहना है कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें उनकी पार्टी को मिली थीं, इसलिए भाजपा को उपचुनाव में भी ये सीटें सहयोगी पार्टी को देनी चाहिए।
उपचुनाव में मुस्लिम-दलित गठजोड़, किसको बनाएंगा सिरमौर!
भाजपा किसे दे सकती है टिकट
सूत्रों की मानें तो मंझवा सीट से सुचिस्मिता मौर्या को टिकट मिलने की संभावना है, जो पूर्व विधायक रह चुकी हैं। गाजियाबाद से संजीव शर्मा या अशोक मोना में से किसी एक को टिकट मिल सकता है। कटेहरी से धर्मराज निषाद, कुंदरकी से शेफाली सिंह, रामवीर सिंह और अभिषेक सिंह के नाम चर्चा में हैं।
करहल से वीरेंद्र शाक्य या प्रेम सिंह शाक्य में से किसी एक को पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुना जा सकता है। फूलपुर से दीपक पटेल, शीशामऊ से राकेश सोनकर, और खैर से सुरेंद्र दिलेर, भारत भारती या मुकेश सूर्यवंशी में से किसी एक के नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।