Patanjali controversy: गोंडा की राजनीति और धार्मिक पहचान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर योगगुरु बाबा रामदेव पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बृजभूषण सिंह बाबा रामदेव को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “रामदेव काना जिसके नाम पर कमा-खा रहा है, महर्षि पतंजलि का इतिहास भी गोंडा से जुड़ा हुआ है।” उनके इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ठहाके लगाती दिखाई दी। हालांकि, यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां लोग दो खेमों में बंटकर अपनी-अपनी राय जता रहे हैं—कुछ बृजभूषण का समर्थन कर रहे तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
https://twitter.com/Internetkiawaaz/status/1957142458175033647
बृजभूषण सिंह का ताजा बयान
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और बाबा रामदेव के बीच पुराना विवाद किसी से छिपा नहीं है। गोंडा में एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर यह विवाद सुर्खियों में आ गया। बृजभूषण सिंह ने जनसभा में कहा कि बाबा रामदेव जिस महर्षि पतंजलि के नाम पर अरबों का व्यापार कर रहे हैं, उसी पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा की है। सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “रामदेव काना जिसके नाम पर कमा खा रहा है, महर्षि पतंजलि का इतिहास भी यहीं गोंडा से जुड़ा है।”
कोंडर गांव और महर्षि पतंजलि की पहचान
गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में स्थित कोंडर गांव को महर्षि Patanjali की जन्मस्थली माना जाता है। यह गांव कोंडर झील के किनारे बसा है और ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। स्थानीय महंत पवन दास का कहना है कि महर्षि Patanjali ने यहीं रहकर योग का प्रचार किया और अंतर्ध्यान हो गए। यही वजह है कि बृजभूषण सिंह लगातार यह मुद्दा उठाते हैं कि बाबा रामदेव पतंजलि का नाम तो उपयोग कर रहे हैं लेकिन उनकी जन्मभूमि को उपेक्षित छोड़ दिया है।
2022 का विवाद और कानूनी नोटिस
यह विवाद नया नहीं है। 2022 में भी बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया था कि वह महर्षि Patanjali के नाम का व्यावसायिक दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मसालों से लेकर अंडरवियर-बनियान तक पतंजलि के नाम पर बेचा जा रहा है, लेकिन महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली गोंडा के विकास के लिए एक पैसा खर्च नहीं किया गया। इस बयान के बाद बाबा रामदेव ने बृजभूषण को कानूनी नोटिस भेजा था। अब एक बार फिर यह विवादित टिप्पणी सामने आने के बाद दोनों के बीच पुरानी तनातनी ने नया मोड़ ले लिया है।