BSP expulsion: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा और पंचायत चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) के भीतर हलचल तेज हो गई है। पार्टी ने अपने दो वरिष्ठ नेताओं, प्रयागराज मंडल प्रभारी राजू गौतम और मिर्जापुर मंडल प्रभारी अमरेंद्र भारतीय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया है। इसी बीच, बसपा के मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर बनाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप्स को लेकर आगाह किया है। आकाश आनंद ने साफ किया कि पार्टी में कोई आईटी सेल नहीं है और ऐसे ग्रुप्स व फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने मायावती की कड़ी कार्यशैली को अपना आदर्श बताते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया है।
पार्टी में बदलाव और अनुशासन का संदेश
BSP ने प्रयागराज और मिर्जापुर के मंडल प्रभारी राजू गौतम और अमरेंद्र भारतीय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया है। दोनों नेता पार्टी के पुराने सदस्य रहे हैं, जिनके निष्कासन से बसपा के अंदर हलचल मची है। सूत्रों का कहना है कि यह कदम पार्टी के अनुशासन को मजबूत करने और पुराने स्वरूप में लौटने की दिशा में उठाया गया है। पार्टी नेतृत्व ने यह साफ किया है कि संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
आकाश आनंद की सोशल मीडिया पर सख्त अपील
BSP के मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर फर्जी ‘बीएसपी आईटी सेल’ के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि बसपा में ऐसी कोई संस्था मौजूद नहीं है और इन फर्जी ग्रुप्स द्वारा कार्यकर्ताओं की निजी जानकारी मांगी जा रही है। आकाश आनंद ने इन गलत सूचनाओं में अपना नाम जोड़ने का प्रयास भी भ्रामक बताया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सचेत रहने और केवल आधिकारिक माध्यमों से ही जानकारी साझा करने की अपील की है।
मायावती के निर्देशों पर पार्टी की रणनीति
आकाश आनंद ने मायावती के स्पष्ट निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि पार्टी की कमेटियों को मजबूत करना और कैडर कैंप के माध्यम से संगठन को सक्रिय रखना सबसे जरूरी है। उनका मानना है कि पार्टी की असली ताकत उसके समर्पित कैडर कार्यकर्ता हैं, जो जन-जन तक बसपा की विचारधारा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आकाश ने अपने पोस्ट में कार्यकर्ताओं को फर्जी अकाउंट्स से सावधान रहने के साथ-साथ जय भीम, जय भारत का नारा भी दिया, जो पार्टी की एकजुटता और मिशनरी आंदोलन की भावना को दर्शाता है।