Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इस सरकारी स्कूल के बच्चे विदेशी एस्ट्रोनामी प्रोफेसर से ले रहे हैं अंतरिक्ष का ज्ञान

UP: इस सरकारी स्कूल के बच्चे विदेशी एस्ट्रोनामी प्रोफेसर से ले रहे हैं अंतरिक्ष का ज्ञान

यूपी के बुलंदशहर जनपद के प्राथमिक स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई है। जिससे अब ब्रिटिश प्रोफेसर भी जुड़ने लगे हैं। ब्रिटिश प्रोफेसर जूम एप के माध्यम से बच्चों को खगोलीय जानकारी दे रहे हैं। साथ ही साथ बच्चों के प्रश्नों का जवाब भी प्रोफेसर की ओर से दिया जा रहा हैं।

आपको बता दें आज मीटिंग का आयोजन ब्रिटिश दूतावास और जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने करवाया है। जूम मीटिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ बाथ की प्रोफेसर कैरेल मंडेल ने डेढ़ से दो घंटे तक प्राथमिक स्कूलों के कक्षा एक से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं को खगोलीय विज्ञान की जानकारी दी।

इस बीच उन्होंने ग्लैक्सी, निबोला और ब्लैक होल के बारे में बताया कि किस तरीके से स्टार अंतरिक्ष में मूव करते हैं। प्रकाश की गति, स्टार की रोशनी, रोशनी की स्पीड आदि अन्य जानकारी स्कूली छात्रों को दी।

साथ ही मीटिंग के अंत में स्कूली बच्चे संजना, आरोही सहित कई बच्चों ने प्रोफ़ेसर मंडेला से प्रश्न भी पूछे, जिसके उन्होंने सरलता से जवाब दिया। इस जूम मीडिंग में 6500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि जनपद में 109 विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई हैं। जिसके जरिए इन बच्चों को खगोलीय जानकारियां मिल रही है।

ये भी पढ़े-75th Amrit Mahotsav: हरित भविष्य की ओर बढ़ रहा है इंडियन ऑयल, 2070 तक नेट-जीरो लक्ष्य

Exit mobile version