खुर्जा (बुलंदशहर)। भारतीय जनता पार्टी, यूपी के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन के यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में केंद्र और प्रदेश के कई दिग्गज जुटे। मंगलवार को शिकारपुर रोड (Bulandshahr News) स्थित रॉयल रिजॉर्ट में सुबह 11 बजे से लेकर रात 12 बजे तक वीआईपी अतिथियों का आना लगा रहा। पारिवारिक कार्यक्रम के बहाने प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन ने ना केवल बुलंदशहर जनपद बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी लकीर खींच दी। इस कार्यक्रम में जनपद के हर कोने से और शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से प्रमुख लोगों की भागीदारी रही। बता दें कि डॉ. चंद्रमोहन 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर ही फोकस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे कई दिग्गज
बता दें कि 18 फरवरी मंगलवार को बीजेपी यूपी के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन की भतीजी दामिनी का विवाह कार्यक्रम शिकारपुर रोड स्थित रॉयल रिजॉर्ट में हुआ। सुबह 11 बजे से ही कार्यक्रम में अतिथियों का आगमन शुरू हो गया था। कार्यक्रम में बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह, फायरब्रांड नेता संगीत सोम, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पुरकाजी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बागपत के सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद एवं पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्वर सत्यपाल सिंह सहित कई दिग्गज जनप्रतिनिधि शुभकामनाएं देने पहुंचे।
कार्यक्रम में सभी दलों की रही भागीदारी
विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी, प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, विधायक अनूपशहर संजय शर्मा, विधायक डिबाई चंद्रपाल सिंह, विधायक श्रीचंद शर्मा, विधायक मांट राजेश चौधरी, कौशल चौहान ब्लॉक प्रमुख रजपुरा, हरीश ठाकुर क्षेत्रीय महामंत्री, हरेंद्र जाटव सदस्य एससी एसटी आयोग सहित बुलंदशहर जनपद के कई ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य शामिल हुए।
यह भी पढ़े: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, वाराणसी से अयोध्या जा रही गाड़ियां दुर्घटना ग्रस्त.. 9 लोगों की मौत..40 घायल
सुरक्षा रही कड़ी, पुलिस ने संभाला यातायात
हाइवे से सटे शिकारपुर रोड स्थित (Bulandshahr News) रॉयल रिजॉर्ट के बाहर पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली। इस कार्यक्रम के चलते दिनभर वाहनों का आवागमन रहा। वीआईपी प्रोटोकॉल के चलते सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। कार्यक्रम में मेरठ मंडल के कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए।
शिकारपुर विधानसभा पर फोकस
बता दें कि डॉ. चंद्रमोहन 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर ही फोकस कर रहे हैं। कार्यक्रम में शिकारपुर नगर पालिका की चेयरमैन राजबाला सैनी सहित तमाम जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, कई ग्राम प्रधानों ने शामिल होकर वर वधू को नवदाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के साथ साथ क्षत्रिय समाज के दिग्गजों की भी भागीदारी अहम रही।