Prayagraj: हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर को गिराया जा रहा है। दो बुलडोजर मकान गिराने में लगे हैं। घर से बनाने-खाने के बर्तन और कपड़े-बिस्तर बाहर निकाल दिए गए हैं। मेन गेट और बाउंड्रीवॉल को गिराकर टीम अंदर पहुंची है। घर के बाहर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम मौजूद है। हिंसा वाली जगह के एक किमी के दायरे में 10 हजार जवान तैनात है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। आसपास के इलाके में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे निगरानी की जा रही है।
प्रयागराज पुलिस की ओर से बताया गया कि दंगा करने वाले 70 लोगों को नामजद किया गया है। इन पर 29 धाराएं लगाई गई हैं। अभी तक 68 उपद्रवियों को कोर्ट में पेश करके उन्हें नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है। इसमें चार उपद्रवी नाबालिग पाए गए हैं, जिन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस अभी मीडिया और पब्लिक की ओर से मिले वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर हिंसा करने वालों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अटाला, करैली और अन्य आसपास के इलाकों में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन ज्यादातर उपद्रवी घर छोड़कर भाग गए हैं। उपद्रवियों के घर महिलाएं ही हैं। शौकत अली मार्ग, मिर्जा गालिब रोड से लेकर मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज वाली गली में तमाम घरों पर ताले लगे हैं। CCTV से पहचान होने के बाद पूरे अटाला क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है।