उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से हो रही थी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ राजधानी लखनऊ में कल होगा। वहीं साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ समेत प्रदेश के चार जिलों नोएडा, गोरखपुर, वाराणसी में होना है। कल से खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत होगी।
जानिए शुभारंभ कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल
शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी मेहनत की है। आज मंडलायुक्त रोशन जैकब व जिला अधिकारी गंगवार ने कार्यक्रम स्थल बीबीडी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रिक, फायर सेफ्टी समेत सभी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया है।
कार्यक्रम में सभी चीजों का बारीकी से रखा जा रहा है ध्यान
नगर निगम को निर्देश देते हुए साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि की बेहतर व्यवस्था करने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकटों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया और साथ ही 24 घंटे डॉक्टरों की कार्यक्रम स्थल व ठहरने के स्थलों पर नियुक्ति का निर्देश दिया। आपको बता दें कि राजधानी में आयोजित होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत लगभग 5000 प्रतिभागी व मेहमान राजधानी में आ रहे हैं।
ओपनिंग सेरेमनी की कराई जाएगी फुल ड्रेस रिहर्सल
जिनकी रहने से लेकर अन्य तमाम व्यवस्थाओं का जिम्मा जिला प्रशासन पर है। ऐसे में लखनऊ जिला प्रशासन पूरी तरह से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है। जिन स्थानों पर मेहमान और खिलाड़ी रुकेंगे वहां पर फॉगिंग के लिए सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी लगाए गए है। खाने-पीने के लिए एक स्पेशल कैंटीन की व्यवस्था की गई है जहां खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे भोजन उपलब्ध रहेगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया है। आज शाम बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।