CBI raid on CGST Office-मेरठ के मंगलपांडेनगर में स्थित केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) दफ्तर में बुधवार शाम सीबीआई की टीम ने अचानक छापा मारा। लेकिन टीम को असली दफ्तर की सही जानकारी न होने के कारण वे गलती से पास के दूसरे सीजीएसटी दफ्तर में पहुंच गई। इस गलती का फायदा उठाकर दो अधिकारी मौके से फरार हो गए। वहीं, सीबीआई ने वहां मौजूद एक शख्स को हिरासत में लेकर गेस्ट हाउस में पूछताछ शुरू कर दी।
सीबीआई की एंट्री से मचा हड़कंप
दिल्ली और गाजियाबाद से आई सीबीआई टीम मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित सीजीएसटी दफ्तर में पहुंची। असल में टीम को पास के दूसरे दफ्तर में छापा मारना था, लेकिन जानकारी के अभाव में वे पहले गलत जगह पहुंच गए। जब तक टीम सही दफ्तर में पहुंचती, वहां पहले ही सीबीआई के आने की खबर पहुंच गई और दो अफसर मौका देखकर भाग निकले।
इस बीच, टीम ने एक ड्राइवर को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। इसके अलावा, असिस्टेंट कमिश्नर जेके रजनीश से भी सीबीआई ने मामले की जानकारी ली। सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किए गए शख्स को सीजीएसटी दफ्तर के गेस्ट हाउस ले जाकर पूछताछ की, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने यह छापा भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले की जांच के लिए मारा था। हालांकि, सीजीएसटी के अफसर इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। वहीं, सीबीआई टीम ने भी मामले की ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया।
ये भी पढ़े-India’s got Latent : केस में बड़ा खुलासा जांच के घेरे में आए सभी एपिसोड, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
सीजीएसटी दफ्तर में छापेमारी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही खबर फैली, अधिकतर कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर छोड़कर बाहर निकल आए। सीबीआई टीम दफ्तर में ही गेस्ट हाउस में बैठकर पूछताछ करती रही, लेकिन वहां किसी भी अधिकारी को नहीं पाया गया।
क्या कह रहे हैं सीजीएसटी अफसर
सीजीएसटी के अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई टीम किसी बाहरी व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। उनका दावा है कि वहां कोई भी सीजीएसटी अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि सीबीआई टीम किस मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिया गया शख्स कौन है।