Lucknow news:रविवार सुबह चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास हुआ दर्दनाक हादसा जिंदगीभर याद रहने वाला क्षण बन गया। कानपुर नगर निगम में हेड क्लर्क के रूप में तैनात 40 वर्षीय संगीता रावत अपने तीन बच्चों के साथ उन्नाव लौट रही थीं। तभी अचानक उनका सात साल का बेटा आदी हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ पड़ा। उसे बचाने के लिए मां उसके पीछे दौड़ीं, लेकिन तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया।
राहगीरों ने पकड़ा चालक, पुलिस को सौंपा
हादसे के बाद बस चालक मौके से भागने लगा। घटना देखकर आक्रोशित राहगीरों ने पीछा कर चालक मुकेश कुमार सैनी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक मृतका के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कैसे हुआ हादसा – बेटे का बयान
मृतका के बड़े बेटे राहुल ने बताया कि वे सभी मौसेरी बहन के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर उन्नाव लौट रहे थे। चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास उन्होंने सड़क पार की। राहुल अपनी छोटी बहन जाह्नवी का हाथ पकड़े हुए था और संगीता रावत ने छोटे बेटे आदी का हाथ पकड़ा था।
राहुल ने बताया कि वह बहन के साथ सड़क के दूसरी ओर पहुंच गया था। यह देखकर आदी हाथ छुड़ाकर मां से दूर भागा। उसे पकड़ने के लिए मां तेजी से आगे बढ़ीं, तभी अचानक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। आदी बच गया लेकिन संगीता बस के पहिए के नीचे आ गईं।
राहुल ने यह भी बताया कि उसने बस को रुकने का इशारा किया था। चालक ने बस रोकी, लेकिन अचानक आगे बढ़ा दी, जिससे यह हादसा हुआ।
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
राहगीरों और पुलिस की मदद से घायल संगीता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन खून से लथपथ हालत में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। राहुल ने बताया कि उनके पिता सुनील कुमार की 2022 में मौत हो चुकी है, जिसके बाद संगीता को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। वे ही तीनों बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। अब मां का भी सहारा खत्म हो गया।
चालक पर कार्रवाई की तैयारी
हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चालक मुकेश कुमार सैनी, जो उन्नाव के पुरवा मिश्रीकला का रहने वाला है, से पूछताछ जारी है। परिजनों की तहरीर मिलते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
