Child Yogi Steals the Show: मौका था बस्ती की एक भव्य प्रभात फेरी का, जहां आमतौर पर लोगों की नजर किसी नेता या बड़े अतिथि पर जाती है। लेकिन इस बार सबकी निगाहें एक 10 साल के मासूम बच्चे पर टिक गईं। वजह यह थी कि उस बच्चे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐसा रूप धारण किया था कि देखने वाले हैरान रह गए।
गणतंत्र दिवस की परेड में जैसे ही निजी स्कूल का यह छात्र आगे बढ़ा, लोगों को एक पल के लिए ऐसा लगा मानो खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने खड़े हों। सिर पर मुंडन, केसरिया चोला, गले में रुद्राक्ष की माला और चेहरे पर वही गंभीर लेकिन शांत भाव। बच्चे का पूरा पहनावा और हाव-भाव इतना सटीक था कि लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे।
अंदाज़ ने सबको कर दिया मंत्रमुग्ध
सिर्फ वेशभूषा ही नहीं, बल्कि लोगों का अभिवादन स्वीकार करने का तरीका भी बिल्कुल मुख्यमंत्री जैसा था। हाथ जोड़कर नम्रता से लोगों का स्वागत करना, शांत चाल और आत्मविश्वास से भरा चेहरा—इन सबने माहौल को खास बना दिया। प्रभात फेरी में शामिल लोग बार-बार रुककर इस ‘बाल योगी’ को देखने लगे।
कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर वीडियो और तस्वीरें बनाईं। बच्चे की मासूमियत और आत्मविश्वास का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है।
नन्हे कमांडो और सुरक्षा का अनोखा अंदाज़
इस प्रभात फेरी को सबसे अलग बना रहा ‘बाल योगी’ का सुरक्षा घेरा। उसके चारों ओर ब्लैक कैट कमांडो की वर्दी पहने छोटे-छोटे बच्चे चल रहे थे। हाथों में डमी हथियार, आंखों पर काले चश्मे और पूरी गंभीरता के साथ ये ‘नन्हे कमांडो’ भीड़ को संभालते नजर आए।
यह नज़ारा इतना दिलचस्प था कि सड़क से गुजर रहे लोग भी रुककर देखने लगे। पूरे जुलूस में एक तरह का उत्साह और रोमांच छाया हुआ था।
असली पुलिस ने भी किया सम्मान
इस कार्यक्रम का सबसे भावुक पल तब आया, जब ड्यूटी पर तैनात असली पुलिसकर्मियों ने ‘नन्हे योगी’ का स्वागत किया। दरोगा और सिपाहियों ने मुस्कुराते हुए बच्चे का हौसला बढ़ाया और माला पहनाकर सम्मान भी किया।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि बच्चे का आत्मविश्वास और अनुशासन देखकर उन्हें असल मुख्यमंत्री की कार्यशैली की याद आ गई। यह पल वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए खास बन गया।
फूलों की बारिश और सोशल मीडिया पर तारीफ
जैसे-जैसे जुलूस शहर के मुख्य इलाकों से गुजरा, लोगों की भीड़ बढ़ती गई। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने छतों और दुकानों के बाहर से फूल बरसाकर इस बाल योगी का स्वागत किया। माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा हो गया।
अब इस प्रभात फेरी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग बच्चे की एक्टिंग, आत्मविश्वास और स्कूल की इस अनोखी पहल की खूब सराहना कर रहे हैं।
स्कूल का उद्देश्य और संदेश
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस गतिविधि का मकसद बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करना और उन्हें प्रदेश की प्रेरणादायक हस्तियों से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का अनुशासन और काम करने का तरीका बच्चों के लिए एक मिसाल है, जिसे इस छात्र ने बहुत अच्छे से दिखाया।
