Barabanki: जिले के सिटी लॉ कॉलेज मैनेजमेंट की दादागिरी का मामला सामने आया है। यहां पढ़ रही बहराइच जिले की एक जी.एन.एम. की छात्रा ने कॉलेज प्रबंधक के बेटे और उसके साथियों पर रात में हॉस्टल के रूम में अभद्रता करते हुए कैंपस से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और उसे बाहर निकाल दिया। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को बुलाया। परिजन आने के बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने उनके साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद छात्रा ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी और मौके पर 112 डायल कर पुलिस बुलाई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्रबंधक के बेटे सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि लड़की किसी से फोन पर आत्महत्या कर लेने की बात कर रही थी। इसी के चलते उनके परिजनों को बुलाया गया था।

पूरा मामला बाराबंकी जिले के सफदरगंज कोतवाली क्षेत्र के सिटी लॉ कॉलेज का है। यहां जी.एन.एम. का कोर्स कर रही बहराइच जिले की रहने वाली छात्रा नितिका अवस्थी ने कालेज के प्रबन्धक बेटे अनमोल श्रीवास्तव और उसके तीन साथियों पर अभद्रता करने और कॉलेज कैंपस से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि वह शाम 6 बजे अपने हास्टल के कमरे में अकेली बैठी थी। तभी कालेज प्रबन्धक के बेटे अनमोल श्रीवास्तव व अरुण कुमार अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मेरे कमरे के अन्दर घुस आये और मेरे साथ अभद्रता करते हुए कॉलेज कैंपस से बाहर निकाल दिया। छात्रा ने बताया कि कैंपस से बाहर निकाले जाने के बाद उसने अपनी मां को फोन किया और परिजनों को कॉलेज बुलाया जब परिजन कॉलेज पहुंचे तो मैनेजमेंट ने उनके साथ भी अभद्रता की। बता दे कि लड़की के पिता नहीं है और मां ही लड़की की पढ़ाई करा रही है।
वहीं, कॉलेज स्टाफ का कहना है कि छात्रा के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। वह फोन पर बात करते हुए किसी से आत्महत्या कर लेने की बात कह रही थी इस बात की जानकारी होते ही छात्रा के परिजनों को बुलाया गया और उसे साथ ले जाने के लिए कहा गया इसी को लेकर छात्रा ने यह आरोप लगाए हैं।