लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। 7 सीटों पर कमल का फूल खिला। शुक्रवार को विधानसभा में विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसके बाद बीजेपी विधायकों का बीजेपी ऑफिस में सम्मान किया गया। इस मौके पर कुंदरकी सीट से जीते विधायक रामवीर ठाकुर के लिए सबसे ज्यादा तालियां बजी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कुंदरकी का जिक्र किया और 2027 के अपने मिशन को लेकर बड़ी भविष्वाणी कर दी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे तो हम 2027 में और जोरदार सफलता हासिल करेंगे।
तभी ये कमाल कर पाए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपचुनाव में विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आया। कुंदरकी के बारे में अनेक आशंकाएं थीं, जो हमें जाति के नाम पर लड़ाते थे उनको ही उल्टा तीर जाकर लगे। सीएम योगी ने कहा जब हम सब टीम भावना के साथ एकजुट होकर काम करते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कामयाबी बीजेपी ने हासिल की है, वो ऐतिहासिक है। उपचुनाव की पहली बैठक में प्रत्याशी तय नहीं थे, लेकिन हम लोगों ने लक्ष्य तय किया कि कम से कम 7 सीट हम जीतेंगे। सीएम योगी ने कहा कि हम एक थे तभी ये कमाल कर पाए। अगर बंटे होते तो फाएदा बांटने वालों को होता।
कार्यकर्ताओं ने खूब काम किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मंत्रियों ने घर का काम समझकर जिम्मेदारी निभाई। धर्मपाल जी एक-एक सीट की मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिन मंत्रियों को जिस सीट की जिम्मेदारी दी गई, उन लोगों ने अपना घर का काम समझ कर जिम्मेदारी निभाई है। कहने की आवश्यकता नहीं है कि कुंदरकी और कटेहरी में बीजेपी का झंडा गाड़ने का काम किया गया। नए विधायको से मैं कहूंगा कि जनता से बेहतर तालमेल बनाकर चलें। 2027 के विधानसभा चुनाव की यह शुरुआत है। इस परिणाम ने विपक्ष के मन मे भय पैदा कर दिया है। आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे, जिन्हें एनडीए ने मौका दिया उन्हें कार्यकर्ताओ ने विजयी बनाने का काम किया। विधानसभा क्षेत्र में जो कार्यकर्ता लगाए गए उन्होंने खूब काम किया।
करहल-सीसामऊ का किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के सामने विपक्ष दूर-दूर तक दिखाई नही पड़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात है करहल और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी की जो बढ़त 67 से 68 हजार थी, अब वह घटकर 13 हजार पर आ गई है। 2027 में हम वहां कमल खिलाएंगे। मानना पड़ेगा कि कार्यकर्ताओं ने मेहनत की। सीसामऊ में अंतिम क्षण में बीजेपी 7 से 8 हजार में हारी। कोई भी सफलता हमे एक प्रेरणा देती है आगे बढ़ने के लिए। असफलता एक चुनौती होती है। हम अगले विधानसभा चुनाव में सारे रिकार्ड तोड़ेंगे। जनता हमारे साथ है। जनता हम पर विश्वास करती है। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
कुछ इस तरह से बोले अध्यक्ष-डिप्टी सीएम
बीजेपी यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने कटेहरी और कुंदरकी में बड़ी जीत पर कहा कि यह सामान्य विजय नहीं है। कई सीटें ऐसी थीं, जिस पर भाजपा नहीं जीत पा रही थी, लेकिन अब भाजपा जीत रही है। कटेहरी और कुंदरकी में बड़ी जीत मिली है। जो परिस्थिति है, उसमें सहजता से आगे बढ़ना है। विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रही है और हमको लोगों को सतर्क करना है। विपक्ष की नकारात्मक राजनीति खत्म करना है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामवीर सिंह भारत माता का झंडा लेकर निकले थे। दीपक पटेल ने गेंद फिर से बाउंड्री के बाहर भेजी। सीएम योगी के नेतृत्व में हमने सभी सीटें जीती हैं। सपा के बिल में घुसकर दांत खट्टे कर दिए। अगली बार करहल में भी कमल खिलेगा।
एक है तो सेफ हैं एक है तो जीत है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सीएम योगी ने सभी विधानसभाओं में एक से अधिक कार्यक्रम किए। बीजेपी गठबंधन राष्ट्रवाद, हिंदुत्व की विजय है। 2027 में सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देना है। यह फर्जी पीडीए और परिवारवाद की हार है। एक है तो सेफ हैं एक है तो जीत है। 100 में 60 हमारा है, 40 में भी बंटवारा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2027 के चुनाव में हम अपने ही पूराने रिकार्ड को तोड़ेंगे। प्रचंड जीत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे। हां इसके लिए हमसभी को अभी से जुटना होगा।