Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
5 लाख करोड़ का निवेश लेकर मुंबई से लौटे सीएम योग

GIS 2023: 5 लाख करोड़ का निवेश लेकर मुंबई से लौटे सीएम योगी, जानें कौन कहां करेगा कितना निवेश

मुंबई में मुख्यमंत्री योगी को मिला लगभग ₹5 लाख करोड़ का निवेश।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने हर जिले में खुलेगा जियो सेंटर।अडानी को भायी यूपी की पीपीपी मेडिकल कॉलेज पॉलिसी। वहीं टाटा संस का ऐलान, यूपी में आध्यात्मिक महत्व के हर शहर में होगी एयर इंडिया की उड़ान।

लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर थे। उनका मुंबई में कल दौरे का दूसरा दिन था। बता दे की अगले महीने लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया जाना है। जिसको लेकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले यूपी में इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं को लेकर सीएम योगी उद्योगपतियों से मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ रिलायंस, टाटा संस, अडानी, गोदरेज, बिरला, पिरामल, वेदांता, पार्ले, हिंदुजा, लोढ़ा और रैमकी सहित दो दर्जन से अधिक उद्योगपतियों ने मुलाकात की। मैराथन कार्यक्रमों के बीच उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ हुई विशेष मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के $5 ट्रिलियन के संकल्प से जुड़ने का आह्वान किया।

यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी जल्द ही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई से 5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश लेकर यूपी लौटे हैं। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अम्बानी ने पूरे यूपी में 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उत्तर प्रदेश के गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने सहित बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया है। तो अडानी समूह ने वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़े निवेश की कार्ययोजना पर चर्चा की।करण अदाणी ने मुख्यमंत्री योगी की औद्योगिक नीतियों की प्रशंसा करते हुए लखनऊ एयरपोर्ट को लेकर योजना भी साझा की। यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की नीति का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा नोएडा में 10 हजार युवाओं की क्षमता वाला कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।

बिरला समूह ने यूपी की सेक्टोरल नीतियों की सराहना की

बिरला समूह ने यूपी की सेक्टोरल नीतियों की सराहना की और फ़ूड प्रोसेसिंग, डेटा सेंटर, वेयरहाउसिंग व लॉजिस्टिक्स म साथ-साथ सोलर एनर्जी सेक्टर में निवेश के लिए मुख्यमंत्री से अपनी कार्ययोजना साझा की। इसी तरह, जेएसडब्ल्यू ग्रुप के एमडी सज्जन जिंदल ने पॉवर जनरेशन के लिए सोनभद्र में अत्याधुनिक तकनीक वाले पम्प स्टोरेज प्लांट की स्थापना, कानपुर में ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकाई की स्थापना और एक नई पेंट इकाई लगाने पर भी चर्चा की। विशेष भेंट के दौरान हीरानन्दानी समूह के मुखिया दर्शन हिरानन्दानी ने नई परियोजनाओं के लिए एमओयू करते हुए कहा कि एयर इंडिया की उड़ान सेवा बहुत जल्द यूपी के सभी एयरपोर्टो पर उपलब्ध होगी, साथ ही सभी आध्यात्मिक महत्व वाले स्थलों पर होटल भी स्थापित करेगी।

जिनल मेहता बोलें 90 फीसदी लाभ स्थानीय युवाओं को मिला

16 जिलों में गैस और लोअर डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे टोरंट पॉवर के जिनल मेहता ने बताया कि कंपनी के अभी की परियोजना में 5000 रोजगार पैदा हुए हैं और इसमें 90 फीसदी लाभ स्थानीय युवाओं को मिला है। यूपी में काम करने के अपने अनुभवों को उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा कि हम नए इन्वेस्टमेंट के साथ यूपी के विकास में सहभागिता करेंगे। वेदांता रिसोर्सेज के मुखिया अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश में काम करने को सौभाग्य बताते हुए कहा कि हम नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक्स और ईवी सेक्टर में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट की बड़ी परियोजना लाने को तैयार हैं।

Exit mobile version