अपने ही विभाग को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी पड़ी भारी, विभाग ने कर दिया महिला टीचर को पैदल

महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग की नीतियों पर इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने के आरोप में बीएसए ने परतावल विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुशमहा की महिला प्रधानाध्यापिका और महिला शिक्षक मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर की गई टिप्पणी के बाद की गई।

Maharajganj

Maharajganj। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की नीतियों के विरुद्ध इंटरनेट मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में बीएसए ने परतावल विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुशमहा में तैनात महिला प्रधानाध्यापिका जिलाध्यक्ष वंदना त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। वह महिला शिक्षक मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी हैं।

विभागीय वाट्सएप ग्रुप में महिला टीचर ने की थी टिप्पणी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों विभागीय वाट्सएप ग्रुप पर महिला प्रधानाध्यापिका द्वारा विभागीय नीतियों के विरुद्ध टिप्पणी की गई थी। इस मामले में परतावल के खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापिका को कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन में निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में पकड़ी गई अतुल सुभाष की पत्नी Nikita Singhania, केस में आया नया मोड़

Exit mobile version