नए साल पर विंध्याचल धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़। माता विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के साथ भक्त नव वर्ष का स्वागत कर रहे । भक्तों ने विश्व को प्रिय और विश्व को अपने अनुकूल करने वाली माता लक्ष्मी से सबकी कामना पूर्ण करने का प्रार्थना किया। लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का पूजन कर भक्तों ने सबके हंसी खुशी जीवन बिताने की कामना की ।
नए साल पर विंध्याचल धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
नए साल 2023 के पहले ही दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग देवी-देवता के दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए। नए साल पर लोगों ने देवी-देवता के दर्शन कर इस साल को बेहतर बनाये रखने की मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान नए साल पर विंध्याचल धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़ माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के साथ नव वर्ष का स्वागत कर रही है। लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी का पूजन अर्चन कर जीवन में खुशहाली की कामना करते हुए नमन किया । भक्तों ने विश्व को प्रिय और विश्व को अपने अनुकूल करने वाली माता लक्ष्मी से सबकी कामना पूर्ण करने का प्रार्थना किया। भक्तों ने सबके हंसी खुशी जीवन बिताने की कामना की ।
घंटों के बाद दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन पूजन किया
नए साल 2023 के पहले दिन के आगमन पर नयी खुशियाँ, नये उल्लास की कामना के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया । रविवार से आरम्भ नये वर्ष की पहली किरण धरती पर बादलों से छनकर पड़ी। आसमान में छाए बादलों की चादर तान कर सूर्य निकले। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लाखों की संख्या में भक्तगण जगत जननी आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे । भारी भीड़ के चलते लोगों को कतार में घंटों लगने के बाद माता के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शन पूजन कर प्रार्थना करने का मौका मिला । हांथ में नारियल, चुनरी फूल माला, प्रसाद और कलावा लेकर डटे भक्तो ने जयकारा लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया । माता के धाम में पहुंचें भक्त नववर्ष के पहले दिन लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्याचल रानी का एक झलक पाकर मन्त्र मुग्ध रहे ।
यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था
माता के दर पर हाजिरी लगाने के बाद भक्तो को यह विश्वास है कि नया साल माँ की कृपा से कुशलता पूर्वक बीतेगा । उमड़ी भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए धाम को सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है । इसके अलावा धाम में मौजूद अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ला एवं एसपी सिटी श्रीकांत कुशवाहा निगरानी कर रहे हैं। बताया कि यात्रियों के किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है ।
माता वैष्णो देवी मंदिर में भी सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए पहुंचे
वहीं नए साल में जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में भी सैकड़ों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे। नए साल 2023 के पहले ही दिन जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के धाम पर सैकड़ों भक्त पहुंचे। जिन्होंने इस साल को बेहतर बनाये रखने के लिए मनोकामनाएं मांगी। भक्तों ने अपने परिवार की कुशलता के साथ ही जगत में शान्ति , सौहार्द ,भाईचारा एवं विकास की कामना किया । मंदिर पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। तमाम भक्तों ने झांकी से ही माता के दरबार में हाजिरी लगाई। माता विंध्याचल रानी के दरबार में नववर्ष के पहले दिन करीब 5 लाख से अधिक भक्त हाजिरी लगाने आते हैं । मां सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं ।