Deoghar Bus Accident: बाबा बैद्यनाथ धाम से लौट रहे कांवरियों की बस मंगलवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई। झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि में अब तक 18 मौतों की जानकारी दी गई है। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा कांवरिये गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये बस बाबा बैजनाथ धाम से जलाभिषेक कर बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
झपकी लगा ड्राइवर, उड़ गए बस के परखच्चे
मंगलवार सुबह देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल में कांवरियों से भरी 32 सीट वाली बस और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे की वजह ट्रक ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और 5 कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल हुए सभी यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार अधिकांश यात्री बिहार के बेतिया और गया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
सांसद और सीएम ने जताया शोक
देवघर के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया कि हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। हालांकि अब तक इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने लिखा, “मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।” वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
प्रशासन ने संभाला मोर्चा, घायलों का चल रहा इलाज
हादसे की खबर मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव दल ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की मदद की। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। देवघर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है, वहीं ट्रक चालक की भूमिका को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है।