उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई से डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। जहां लोगों ने डिप्टी CMO के सामने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद डॉक्टर का मेडिकोलीगल करवाया गया। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला…
बताते चलें कि बिलग्राम सीएचसी में संविदा पर तैनात डेंटल चिकित्सक डॉ शैलेष दीक्षित कस्बे में जरौली शेरपुर मोड़ पर रहते है। और अपना पंजीकृत क्लीनिक संचालित करते है। वहीं पड़ोस में रहने वाले अवनीश और आसिष ने डॉ शैलेष पर फर्जी क्लीनिक संचालित करने की शिकायत पोर्टल पर की थी। शिकायत पर सोमवार को इसकी जांच करने पहुचे डिप्टी सीएमओ डॉ पंकज मिश्रा के सामने इन दोनों ने मिलकर डॉ शैलेश दीक्षित की पिटाई कर दी। पिटाई का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डॉ का मेडिकोलीगल भी करवाया है।
डॉक्टर ने सुरक्षा की लगाई गुहार
इस पूरे मामलें पर पीड़ित डॉक्टर ने सीएमओ से मिलकर आपबीती सुनाई। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।