Gorakhpur News : हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 के यूजी, पीजी व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन अनिवार्य कर दिया गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं, उनका रोल नंबर तभी जनरेट होगा जब वे समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दर्जनों कॉलेजों के करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए बना समर्थ पोर्टल मुसीबत का सबब बन गया है। पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि पहले 5 नवंबर था बाद में इसे बढ़ाकर 14 नवंबर किया गया लेकिन अभी भी लगभग 1 लाख छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है और पोर्टल दगा दे गया। जिससे जिले के तमाम छात्रों का डाटा फीड नहीं हो पाया है।
पोर्टल पर लॉगिन के बिना नहीं मिलेगा रोल नंबर
बिना समर्थ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन के छात्रों का अनुक्रमांक नहीं आएगा। जिससे छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा प्रभावित हो रही है। डीडीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में इस सत्र में करीब ढाई लाख छात्र-छात्राएं हैं। जिसमें बीए, बीएसी, बीएसी कृषि, बीकॉम, एमकॉम, एमए, बीएड, एलएलबी की कक्षांए चलती है। जिले के सभी महाविद्यालयों के छात्रों को अपना डॉटा आनलाइन करने का निर्देश दिया गया था। सभी विषयों और कक्षाओं के विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के पोर्टल समर्थ पर अपना पंजीकरण स्वयं ही करना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे ने कलवा में महाविकास आघाड़ी पर किया जमकर हमला, नजीब मुल्ला को
जटिल प्रक्रिया से हलकान हो रहे छात्र-छात्राएं
इस पोर्टल पर प्रक्रिया सरल नहीं है। डाटा फीड करने के बाद भी डाटा नॉट फाउंड लिखकर आ रहा है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन सेंटरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके लिए छात्र स्कूल का चक्कर लगा रहे है। 14 नवंबर को रजिस्ट्रेशन का आखिरी तिथि होने के चलते कॉलेजों पर छात्रों की भीड़ लगी हुई है। पोर्टल नहीं चलने पर कुछ महाविद्यालयों ने ऑफ लाइन फार्म जमा कराया। जिससे पोर्टल चलने पर फीड किया जा सके।