लखनऊ– भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से आम जनता बेहाल हो रही है। बीते 24 घंटों की अगर बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई इलाके बत्ती गुल मीटर चालु की समस्या से परेशान रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोगों बुरा हाल है। ऐसे में बिजली की कटौती लोगों की समस्याओं को और ज्यादा बड़ा रही है।
वीआईपी इलाको से भी बिजली गायब
राजधानी के वीआईपी इलाके हो या फिर आउटर के हर जगह एक ही बात गली मोहल्ले से सुनाई दे रही थी। बिजली आई क्या, क्या आपके यहां बिजली आ रही है, कब आएगी बिजली छोटू को नींद नहीं आ रही है। कई बुजुर्गों का भी बिजली ना आने की वजह से बुरा हाल हो गया। एनेक्सी हो योजना भवन हो ऐसे वीआईपी इलाकों से भी घंटो-घंटो बिजली गायब है।
किन-किन जगहों पर रही बिजली गुल
उसके अलावा खतरा अलीगंज, बढ़िया, जानकीपुरम, उतरथिया, तेलीबाग, राजाजीपुरम, आलमबाग, गोमती नगर चिनहट, मोहनलालगंज, गोसाईगंज दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद, माल, बख्शी तालाब जैसे इलाकों में दर्जनों बार बिजली की कटौती से जनता बेहाल है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जो बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करेंगे राजधानी में हवा हवाई साबित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों का हाल क्या होगा जब राजधानी में ही जनता बिजली के संकट से जूझ रही है। दूरदराज के इलाकों की बात करना भी बेमानी होगी।