Uttar Pradesh News: मथुरा की लुटेरी दुल्हन,शादी की रात ही ससुरालवालों को बेहोश करके लूट ले गई सब कुछ

मथुरा में एक दुल्हन ने सुहागरात पर ससुरालवालों को नशा पिलाकर नकदी और गहने चुराए और फरार हो गई। दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि बिचोलिये का फोन बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन दुल्हन और उसके परिवार का कोई पता नहीं चला है।

Bride walks

Uttar Pradesh News: इस बार सुहागरात का वो दिन एक दूल्हे के लिए यादगार नहीं, बल्कि दुखभरा बन गया था। कन्हैया लाल और कल्पना की शादी महोबा में कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी, लेकिन शादी के बाद रात में कुछ ऐसा हुआ कि सब हैरान रह गए। दुल्हन ने अपने ससुरालवालों को किसी चीज में नशा मिला के पिलाया और फिर मौका पाकर घर खाली कर दिया घर के सारे जेवरात और पैसे लेकर फरार हो गई।

नशा पिलाकर चुपके से लूट लिया सब कुछ

जैसे ही सब लोग खा-पीकर सो गए, कल्पना ने चुपके से उनके सामान पर हाथ साफ किया। ससुरालवाले बेहोश थे और दुल्हन ने उन्हें कुछ भी समझने का मौका नहीं दिया। एक पल में सब कुछ चुरा कर वह भाग गई।

दूल्हे ने FIR कराई

इस घटना के बाद कन्हैया लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी (कल्पना) ने घर से सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई। अब पुलिस जांच में जुटी है।

बिचोलिये का फोन भी बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिचोलिये का फोन भी अब बंद है, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है। फिलहाल, दूल्हे ने अपनी पत्नी या उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।यह घटना सबको हैरान करने वाली है और एक बार फिर से यह दिखाती है कि कभी-कभी लोग शादी जैसे पवित्र मौके पर भी धोखा देने से नहीं चूकते है।

Exit mobile version