Etawah controversy: उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पहले कथावाचक मुकुट मणि और उनके सहयोगी संत प्रसाद यादव पर जाति छुपाकर कथावाचन करने और फर्जी आधार कार्ड बनवाने के आरोप लगे। इसके बाद यजमान रेनू तिवारी ने कथावाचक और उनके सहयोगी पर छेड़खानी का आरोप लगाकर नया मोड़ ला दिया। अब खुद रेनू तिवारी के खिलाफ बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि उन्होंने यादव समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस विवाद के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने रेनू तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विवाद में नया मोड़, रेनू तिवारी पर एफआईआर
Etawah के बकेवर थाने में रेनू तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर यादव समाज की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणियां कीं। रेनू तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले ने ब्राह्मण और यादव समाज के बीच टकराव की स्थिति बना दी है।
कथावाचक पर छेड़खानी का आरोप
इस Etawah पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब रेनू तिवारी ने कथावाचक मुकुट मणि और उनके सहयोगी संत प्रसाद यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। कथावाचक उनके घर भागवत कथा सुनाने आए थे। रेनू तिवारी का आरोप सामने आते ही दोनों कथावाचकों के खिलाफ पहले केस दर्ज हुआ। बाद में कथावाचकों पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने और जाति छिपाने का भी मामला दर्ज किया गया।
सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
रेनू तिवारी की अभद्र टिप्पणियों से सपा नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं। सपा नेताओं ने बकेवर थाने में रेनू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा का प्रतिनिधि मंडल इटावा एसएसपी से भी मिला जिसमें पार्टी के विधायक, सांसद और जिलाध्यक्ष शामिल थे। सपा नेताओं का कहना है कि इस तरह की भाषा समाज में तनाव फैलाती है, इसलिए सख्त कार्रवाई जरूरी है।
सियासी गर्मी तेज, नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं
इस पूरे Etawah विवाद ने सियासी रंग भी ले लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कथावाचकों के पक्ष में बयान दिए, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार किया। अब यह मामला इटावा से निकलकर प्रदेश की राजनीति का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
Muzaffarnagar में सिसौना फ्लाईओवर पर भीषण हादसा: केदारनाथ जा रहे चार दोस्तों की मौत, एक गंभीर घायल