फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आने से लोग हिल गए। यहां एक महिला को पहले शराब पिलाई गई। फिर क्रूरता से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने न केवल महिला की हत्या की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर मांसपेशियों को नोचने की घिनौनी हरकत की। दरिंदे ने शव के साथ भी घिनौना कृत्य किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को दमहा नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। आरोपी पुलिस की गोली से घायल भी हुआ और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
एकडला गांव निवासी इंद्रसेन की पत्नी नीतू अपने पड़ोसी सर्वेश के साथ सोमवार को बाजार गई थी। शाम करीब 6 बजे सर्वेश ने वहां शराब खरीदी और खेत में बैठकर शराब पीने लगा। सर्वेश ने नीतू को भी जबरन शराब पिलाई। नशे की हालत में सर्वेश ने महिला को थप्पड़ मारा। जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को नोंचने लगा। प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर अतड़ियां तक निकाल लिया। कुछ ही देर में महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। फिर शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया। परिजन रातभर महिला को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
इधर, सर्वेश घर लौट आया। मंगलवार सुबह उसे जब होश आया कि उसकी चप्पल और मोबाइल छूट गया। वह तलाशने पहुंचा, लेकिन वह तलाश नहीं पाया। फिर वह नीतू के पति के पास पहुंचा और बताया कि झाड़ियों में उसकी पत्नी का शव पड़ा है। नीतू का पति वहां पर पहुंचे। इधर, सर्वेश पुलिस के पास भी पहुंच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बताए जगह पर शव की तलाश शुरू की, लेकिन शव नहीं मिला। सर्वेश की शर्ट पर खून के छींटे मिले, जिस पर पुलिस ने सर्वेश से सख्ती से पूछताछ किया। सर्वेश ने हत्या की बात कबूल की। थोड़ी दूर पर महिला का शव मिल गया। पुलिस फिर रात को आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची।
दरोगा की छीनी पिस्टल
इसी दौरान वह दरोगा का पिस्टल छीनकर भागने लगा। उसने पुलिस पर 2 राउंड फायरिंग भी की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी सर्वेश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। आरोपी सर्वेश निषाद (25) खागा तहसील के एकडला गांव का है। मृत महिला नीतू आरोपी की रिश्ते में चाची लगती थी। आरोपी ने हत्या की बात कबूली है। पुलिस को मौके से महिला का फोन और एक जोड़ी चप्पल मिली है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने महिला से रेप की बात से इनकार किया है। आरोपी का कहना है, महिला ने उसके पिता को जहर देकर मार दिया। इसी का बदला लेने के लिए उसने महिला की हत्या की है।
इस वजह से की हत्या
सर्वेश ने पुलिस को बताया कि मुझे शक था कि मेरे पिता की मौत के पीछे नीतू का ही हाथ था। इसके चलते मैंने यह कदम उठाया। हत्या के बाद नाले में जाकर अपने हाथ-पैर और सिर धोया। लोगों ने बताया कि हत्यारोपी सर्वेश निषाद के पिता रामस्वरूप की मौत 2 महीने पहले शराब पीने की वजह से हुई थी। उस समय सर्वेश के परिवार ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी थी। उसके पिता का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हुआ था। हालांकि सर्वेश को ये लगता था कि उसके पिता की हत्या नीतू ने की है। एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।